श्वेता राजपूत, चंडीगढ़. हरियाणा में बरसात का सिलसिला थम चुका है. चंडीगढ़-पंचकूला समेत प्रदेश में गर्मी की मार जारी है. हालांकि उमस से राहत मिली है. कई दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है और आने वाले दिनों में कैसे रहेगा मौसम इसको लेकरचौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग ने मौसम को लेकर बुलेटिन जारी किया है.
हरियाणा का मौसम पूर्वानुमान-
मॉनसून टर्फ़ की अक्षय रेखा अब भी सामान्य स्तिथि से उत्तर की तरफ हिमालय की तलहटियों की तरफ लगातार बना होने के कारण हरियाणा राज्य में मौसम 29 अगस्त से 2 सितंबर के दौरान परिवर्तनशील रहने की संभावना है. इस दौरान बीच- बीच में आंशिक बादल छाए रहने और पश्चिमी हवाएं चलने की संभावना को देखते हुए दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की भी संभावना है. वातावरण में नमी और तापमान की अधिकता से लोकल वेदर सिस्टम बनने से कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी की ही संभावना है.
कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ के मुताबिक मॉनसून ट्रफ हिमालय की तलहटियों की तरफ बने रहने से हरियाणा राज्य में मानसून बारिश की गतिविधियों में कमी अर्थात मॉनसून ब्रेक लगातार 25 दिन से जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के दर्ज आंकड़ों के अनुसार हरियाणा राज्य में मानसून के प्रवेश से लेकर 28 अगस्त के दौरान हरियाणा राज्य में 376.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. जो सामान्य बारिश (338.1 मिलीमीटर) से अब तक 11% ज्यादा हुई है.
हालांकि, अभी भी सात जिलों हिसार (-48%), फतेहाबाद (-34%), जींद (-33%), रोहतक (-20%), भिवानी (-18%), पलवल (-13%), चरखीदादरी (-6%) में सामान्य बारिश से कमी दर्ज की गई है. इस दौरान सामान्य से अधिक बारिश कुरुक्षेत्र (+127%), यमुनानगर (+48%),पानीपत (+41%), पंचकुला (+40%), सोनीपत (+37%), करनाल (+31%), अंबाला (+25%), फरीदाबाद (+22%) हुई है. परंतु अगस्त महीने में राज्य के ज्यादातर जिलों में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है.
.
Tags: Chandigarh news, Haryana news, Haryana weather, Local18
FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 08:11 IST
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/09/3420207_HYP_xqnEy_website-169353488216×9.png