Haryana Weather Alert : हरियाणा में इस दिन से फिर बिगड़ेगा मौसम, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

परीक्षा ठाकुर/पंचकुला: हरियाणा में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है. वहीं, बीते दिन अंबाला समेत कई जिलों में हुई बूंदाबांदी ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी है. पहले जहां बाढ़ से फसलों को नुकसान हुआ था, वहीं अब बारिश किसानों की चिंता का कारण बनी हुई है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. जिससे राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश हो सकती है. लेकिन आज प्रदेश में मौसम साफ रहेगा और बारिश की संभावना नहीं है.

मौसम विभाम के अनुसार प्रदेश में आज यानी 20 सितंबर और 21 सितंबर को मौसम साफ रहेगा और बारिश की संभावना नहीं है. लेकिन 22 सितंबर से प्रदेश के मौसम में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिलेगा और अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना है. जिसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है. 22 सितंबर को उत्तर हरियाणा और पश्चिम व दक्षिण पश्चिम हरियाणा के जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

23 सितंबर को इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

वहीं 23 सितंबर को उत्तर हरियाणा के पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल जिलों में, इसके साथ ही दक्षिण व दक्षिण-पूर्व हरियाणा के महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत जिलों में और पश्चिम व दक्षिण पश्चिम हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद हिसार, जींद, भिवानी, चरखी दादरी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार मौसम के बदले मिजाज के कारण तापमान में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. जिसके चलते 25 सितंबर के बाद दिन के तापमान में गिरावट भा देखने को मिल सकती है. वहीं, बीते दिन के तापमान की बात करें तो झज्जर सबसे गर्म रहा. जहां दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही महेंद्रगढ़ का नारनौल सबसे ठंडा रहा. जहां न्युनतन तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Tags: Haryana news, Haryana weather, Hindi news, Local18

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/09/3499073_HYP_uApGX_WS17-169517414016×9.jpg