Govt Teachers Jobs: शिक्षा विभाग में खुला नौकरियों का पिटारा, 5291 शिक्षकों की भर्ती की सरकार ने दी मंजूरी

शिमला. हिमाचल प्रदेश में नौकरियों का पिटारा खुलने वाला है. प्रदेश शिक्षा विभाग में सरकार 5291 शिक्षकों के पद भरने जा रही है. सरकार की तरफ से इस संबंध में आधिकारिक सूचना जारी की और पद भरने को मंजूरी दी गई है. शिक्षा विभाग (Education Department) की तरफ से जारी किए गए लेटर में कहा गया है कि जेबीटी के खाली 2521 पदों को सरकार भरेगी. इसके अलावा, टीजीटी(एनएम) 776, टीजीटी (मेडिकल) 430, शास्त्री 494 और टीजीटी (आर्ट्स) के 1070 पदों को भरा जाएगा.

सरकार की तरफ से जल्द ही अब इन पदों को भरने के लिए प्रक्रिया शुरू की जाएगी. यह भर्तियां बैचवाइज भी होंगी. आधे पद चयन आयोग के जरिये भी भरे जाएंगे. यानी 50 फीसदी भर्ती बैचवाइज और बाकी टेस्ट के जरिये की जाएगी. कला और फिजीकल एजुकेशन के शिक्षकों के युक्तिकरण को लेकर भी आदेश जारी किए गए हैं. जिन स्कूलों में 100 से अधिक विद्यार्थी होंगे, उन में कम संख्या वाले स्कूलों से शिक्षक भेजे जाएंगे.

शिक्षा विभाग की तरफ से जारी किए गए लेटर में कहा गया है कि जेबीटी के खाली 2521 पदों को सरकार भरेगी.

जल्द बनाया जाएगा आयोग

हाल ही में कैबिनेट की मीटिंग में राज्य चयन आय़ोग के गठन को मंजूरी दी गई है. बता दें कि पेपर लीक के बाद हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग, हमीरपुर को भंग कर दिया गया था. इस आयोग की तरफ से आयोजित 25 भर्ती एग्जाम में से 19 की जांच चल रही है और 11 भर्तियों के पेपर लीक होने की बात सामने आई है. फिलहाल, इन सभी की जांच चल रही है. सीएम सुक्खू ने विधानसभा में चल रहे मॉनसून सत्र में यह जानकारी दी है और कहा कि जल्द ही चयन आयोग का गठन हो जाएगा. फिलहाल, गुरुवार को सरकार ने भंग चयन आयोग के चेयरमेन सहित सदस्य रहे लोगों की सेवाएं समाप्त कर दी हैं.

Tags: Govt Jobs, Himachal Polls, Himachal pradesh, Himachal Teachers Federation, Shimla News Today

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/09/Jobs-in-Himachal.-169535593816×9.jpg