गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज में एक युवक को पड़ोस की लड़की से प्यार करना महंगा पड़ गया. प्रेमिका के घर वालों ने प्रेमी के पिता और उसके मां को घर से बाहर खींचकर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में प्रेमी के पिता की मौत हो गयी, जबकि उसकी मां की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दिल को दहला देने वाली ये वारदात उचकागांव थाना क्षेत्र के श्यामपुर नोनिया टोली की है. मृतक की पहचान 50 वर्षीय हरिकिशुन साह के रूप में की गयी है. पुलिस ने इस मामले में हत्या में शामिल प्रेमिका की मां समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
प्रेमिका की मां सहित दो गिरफ्तार
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि विगत 31 मई को संजय साह की पुत्री का स्कूल जाने के दौरान अपहरण कर लिया गया था. इस मामले में लड़की की मां ने उचकागांव थाने में हरिकिशुन साह, उनके बेटे पप्पू कुमार समेत अन्य पर अपहरण करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पुलिस ने लड़की को बरामद किया और कोर्ट के आदेश पर परिजनों को सौंप दिया था. विगत चार दिनों से लड़की और उसका प्रेमी पप्पू साह दोनों घर से गायब है.
प्रेमिका के घरवालों ने पप्पू के पिता और उसकी मां संगीता देवी पर फिर अपहरण का आरोप लगाते हुए गुरुवार की देर शाम हमला बोल दिया. दोनों पति-पत्नी को घर से बाहर खींचकर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिसमें हरि किशुन साह की मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी प्रेमिका की मां रेखा देवी और अजय कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किये गए लोहे का डबिया और बांस का डंडा बरामद किया है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
तनाव के मद्देनजर पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका
पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार की सुबह शव गांव में पहुंचते ही परिजन आक्रोशित हो गए. श्यामपुर बाजार के पास आगजनी कर सड़क जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है.
परिजन के प्रेमिका के दरवाजे पर दाह संस्कार कराने के लिए अड़े हुए थे, लेकिन पुलिस ने समझा-बुझाकर श्मसान घाट पर दाह-संस्कार करवा दिया. पुलिस पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर कैंप की हुई है. एसपी स्वर्ण प्रभात का कहना है कि हत्या में शामिल किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
.
Tags: Local18, Religion 18, Sagar news
FIRST PUBLISHED : July 14, 2023, 21:20 IST
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/07/3207191_HYP_0_FEATUREScreenshot_20230714_170005_Gallery-168933998716×9.jpg