अभिषेक जायसवाल/ वाराणसी:त्योहारों का दौर शुरू हो चुका है.इस त्योहारी सीजन के बीच लगातार सोने चांदी के भाव भी बढ़ रहे है. यूपी के वाराणसी (Varanasi) में बुधवार (20 सितंबर) को सोने की चमक फिर बढ़ गई.सोना 150 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हुआ.वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में 300 रुपये प्रति किलो की तेजी आई है.जिसके बाद चांदी 78300 रुपये प्रति किलो हो गया है. बताते चलें कि सोने चांदी की कीमत हर दिन टैक्स,उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है.
वाराणसी के सर्राफा बाजार में 20 सितंबर को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 150 रुपये बढ़कर 55350 रुपये हो गई.वहीं 19 सितंबर को इसका इसका भाव 55200 रुपये था. इसके पहले 18 सितंबर को इसकी कीमत 55050 रुपये थी.वहीं 17 सितंबर को इसका भाव 54850 रुपये था.16 सितंबर को भी इसकी यही कीमत थी. बात 15 सितंबर की करें तो इसका भाव 54650 रुपये था. 14 सितंबर को भी सोने की यही कीमत थी.
165 रुपये बढ़ा 24 कैरेट का भाव
22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो बुधवार को इसकी कीमत 165 रुपये बढ़कर 59880 रुपये हो गई.इसके पहले 19 सितंबर को इसका भाव 59715 रुपये था. वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के संरक्षक विजय तिवारी ने बताया की त्योहारी सीजन के इस दौर में सोने चांदी के कीमतों में फिर बढ़ोतरी का दौर शुरू हो गया है.बीते तीन दिनों से लगातार सोने के भाव बढ़ रहे हैं. उम्मीद है कि आगे इसकी कीमतों में और तेजी आ सकती है.
चांदी 300 रुपये महंगा
सोने से इतर बात चांदी के कीमत की करें तो 20 सितंबर को इसकी कीमत 300 रुपये प्रति किलो उछलकर 78300 रुपये पर पहुंच गया.इसके पहले 19 सितंबर को इसका भाव 78000 रुपये प्रति किलो था. वहीं 18 सितंबर को इसकी कीमत 78200 रुपये थी. इसके पहले 17 सितंबर को इसका भाव 77500 रुपये था.16 सितंबर को भी इसकी यही कीमत थी.इसके पहले 15 सितंबर को इसका भाव 77000 रुपये था. 14 सितंबर को भी इज़की यही कीमत थी.वहीं 13 सितंबर को इसका भाव 77500 रुपये था.
.
Tags: Gold Price Today, Hindi news, Local18, Varanasi news
FIRST PUBLISHED : September 20, 2023, 08:55 IST
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/09/3499169_HYP_0_FEATURE20230510_084707_0000-169517739816×9.png