उधव कृष्ण, पटना. पटना सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में एक बार फिर हल्का उछाल देखने को मिल रहा है. पाटलिपुत्र सर्राफा संघ द्वारा जारी रेट के अनुसार आज यानी शुक्रवार 22 सितंबर को 24 और 22 कैरेट सोने के भाव में क्रमश: प्रति 10 ग्राम 250 और 200 रुपए की तेजी आई है. वहीं, चांदी के भाव में आज 1000 रुपए प्रति किग्रा की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बता दें कि पटना सर्राफा बाजार मे आज 22 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 55,200 रुपए चल रहा है. जबकि, इससे पहले गुरुवार (21 सितंबर) तक 22 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 55,000 रुपए के हिसाब से चल रहा था.
वहीं, आज 24 कैरेट सोने का भाव 61,800 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, जबकि कल तक 24 कैरेट सोने की कीमत 61,550 रुपए प्रति 10 ग्राम था. इसके अलावा 18 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 46,850 रुपए के हिसाब से चल रहा है.
चांदी में 1000 रुपए की आई तेजी
पटना के सर्राफा बाजार में कल की तुलना में आज चांदी की कीमत में 1000 रुपए की तेजी आई है. गुरुवार तक चांदी का भाव 70,500 रुपए प्रति किलो था. वहीं, आज चांदी 71,500 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिकेगी. राजधानी के सर्राफा कारोबारी अनिल गुप्ता ने Local 18 को बताया कि सोने चांदी की रेट में कुछ बदलाव भले देखने को मिल रहा है.
हालांकि, फिलहाल सोने-चांदी की कीमतों में कोई बड़ी बढ़ोतरी देखने को नहीं मिल रही है. इसलिए सोने-चांदी की खरीदारी के लिए यह समय उपयुक्त है.
जान लीजिए आज का एक्सचेंज रेट
अगर आप सोना बेचने या फिर उसे एक्सचेंज करने की सोच रहे हैं, तो जान लें कि आज पटना सर्राफा मंडी में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 53,700 रुपए चल रहा है. जबकि 18 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 45,350 रुपए प्रति 10 ग्राम है. इसके अलावा चांदी बेचने का रेट 68,500 रुपए प्रति किलो है. यानी अगर आप चांदी बेचते हैं तो 68.50 रुपए प्रति ग्राम का रेट मिल सकता है.
.
Tags: Bihar News, Gold Price Today, Money18, PATNA NEWS, Silver Price Today
FIRST PUBLISHED : September 22, 2023, 09:36 IST
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/09/3507891_HYP_0_FEATURE20230921_224247-169535471116×9.jpg