File Manager ऐप चीन को भेज रहा है आपका निजी डेटा, लाखों लोगों के फोन में है मौजूद, फौरन करें डिलीट 

हाइलाइट्स

मोबाइल सिक्योरिटी कंपनी Pradeo ने 2 एंड्रॉयड ऐप को डेटा चुराते हुए पकड़ा है.
ऐप की लिस्ट में File Recovery और File Manager मौजूद है.
फोन से इन ऐप्स को फौरन अनइंस्टॉल करने की सलाह दी जाती है.

Cyber Crime Apps: साइबर अपराधी हैकिंग के नए-नए तरीके ट्राय करके लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं. ये जालसाज सुरक्षा जांच से बचने और एंड्रॉयड फोन में अपने ऐप्स घुसाने के लिए तमाम कोशिश करते हैं, और कामयाब भी हो रहे हैं. ऐसा ही एक मामला फिर से सामने आया है. Google Play Store पर दो फाइल मैनेजमेंट ऐप्स को स्पाइवेयर के रूप में पाया गया है, जिससे 15 लाख एंड्रॉयड यूज़र्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी खतरे में पड़ गई है. पाया गया है कि ये ऐप्स गुप्त रूप से यूज़र्स के संवेदनशील डेटा को चीन में मैलिशियस सर्वर पर भेजते हैं.

मोबाइल सिक्योरिटी कंपनी Pradeo ने इस मामले का खुलासा किया है. रिपोर्ट से पता चलता है कि दोनों स्पाइवेयर ऐप, File Recovery/ Data Recovery (com.spot.music.filedate) 10 लाख से ज़्यादा और File Manager(com.file.box.master.gkd) 500,000 से ज़्यादा इंस्टॉल किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- बालकनी या छत? कहां रखें स्प्लिट AC का कंप्रेसर कि मिले सबसे ज्यादा कूलिंग? मैकेनिक भी नहीं जानते

Pradeo की रिपोर्ट के मुताबिक एनालिसिस से पता चला है कि दोनों ऐप डिवाइस से ही यूज़र्स के डेटा कलेक्ट कर रहे थे. इसमें फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट, ईमेल, सोशल नेटवर्क, मीडिया, रियल टाइम लोकेशन, नेटवर्क प्रोवाइडर का नाम, सिम प्रोवाइडर का नेटवर्क कोड, ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन नंबर और डिवाइस ब्रांड और मॉडल जैसी जानकारियां शामिल हैं.

Pradeo के एनालिटिक्स इंजन ने पाया है कि इन ऐप द्वारा कई पर्सनल डिटेल यूज़र्स की जानकारी के बिना इकट्ठा की जाती हैं.

Photo Credit: Pradeo.

Photo Credit: Pradeo.

Android यूज़र्स कैसे रहें सेफ?
1)सबसे पहले यूज़र्स को अपने फोन से इन ऐप्स को अनइंस्टॉल करना होगा.
2)साइबर सुरक्षा फर्म Pradeo ने सुझाव दिया है कि आपको उन Android ऐप्स को डाउनलोड करते समय सावधान रहना चाहिए जिनका कोई रिव्यू नहीं है. भले ही उनके हजारों यूज़र्स हों, लेकिन उन्हें डाउनलोड करने से बचें.

ये भी पढ़ें- क्या होगा अगर पौधों में डाल दें AC से निकला पानी? सूख जाएंगे या हो जाएंगे ज़्यादा हरे, दूर कर लें भ्रम

3)अगर कोई रिव्यू हो तो आपको उसे ध्यान से पढ़ना चाहिए, क्योंकि इससे ऐप के बारे में समझने में मदद मिलती है.
4)परमिशन एक्सेप्ट करने से पहले ऐप के बारे में ठीक से जान लें.
5)इस तरह के खतरों से बचने के लिए अपने फोन को एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर से सिक्योर रखना चाहिए.
6)आखिर में ये बहुत ज़रूरी है कि आप अपने एंड्रॉयड फोन को लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच से अपडेट रखें.

Tags: App, Apps, Cyber Crime, Tech news hindi

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/06/Cyber-Crime_ShutterStock-3-2-168578480516×9.jpg