Exam alert : बिहार विश्वविद्यालय ने जारी किया स्नातक पार्ट-2 की प्रैक्टिकल परीक्षा का डेट, जाने कब से होगी शुरुआत

अभिषेक रंजन/मुजफ्फरपुर.मुजफ्फरपुर के बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय ने स्नातक पार्ट-2 के विशेष प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख जारी कर दी है. परीक्षा नियंत्रक डॉ. टीके डे ने बताया कि 19 जुलाई से स्नातक पार्ट-2 की विशेष प्रैक्टिकल परीक्षा की शुरुआत की जाएगी. उन्होंने बताया कि स्नातक सत्र 2020-23 की इस परीक्षा के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. परीक्षा को लेकर सभी निर्देश जारी कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि 19 से 21 जुलाई तक विशेष प्रैक्टिकल परीक्षा ली जाएगी, जो मुजफ्फरपुर के ही नितिश्वर कॉलेज में ली जाएगी.

परीक्षा नियंत्रक डॉ. टीके डे ने बताया कि इस विशेष परीक्षा में वे छात्र शामिल होंगे, जिनकी प्रैक्टिकल परीक्षा छूट गई थी. परीक्षा में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय में 500 रुपए का चालान जमा करना होगा. चालान जमा करने की तारीख 18 जुलाई तक निर्धारित की गई है. छात्रों को परीक्षा हॉल में विश्वविद्यालय द्वारा निर्गत एडमिट कार्ड और 500 रुपए का चालान लेकर लाना अनिवार्य होगा.

पीजी फोर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट जारी
बिहार विश्वविद्यालयने पीजी सत्र 2020-2022 के फोर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट जारी कर दिया है. विश्वविद्यालय के ऑफिसियल साइट पर विद्यार्थी इस रिजल्ट को देख सकेंगे. परीक्षा नियंत्रण डॉ. टीके डे ने बताया कि फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में 6 विद्यार्थियों को आउट स्टैंडिंग ग्रेड दिया गया है. जबकि 1425 विद्यार्थियोंको वेरी गुड, 264 विद्यार्थियोंको एक्सीलेंट और825 विद्यार्थियोंको गुड ग्रेड दिया गया है. जबकि परीक्षा में शामिल हुए 871 विद्यार्थियों का रिजल्ट पेंडिंग है. विश्वविद्यालय द्वारा जारी रिजल्ट को देखने के लिए छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर विजिट कर सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

.

FIRST PUBLISHED : July 15, 2023, 10:22 IST

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/07/3208779_HYP_0_FEATURE1689378937535-168939560316×9.jpg