TISS Placement: ग्रेजुएशन करने के बाद अधिकांश लोग MBA करते हैं या MA यानी पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई करते हैं. MBA या MA की पढ़ाई करने के लिए लोग ऐसे संस्थान या विश्वविद्यालय की तलाश करते हैं, जहां प्लेसमेंट के जरिए अच्छी सैलरी पैकेज वाली नौकरी मिल जाएं. MBA की पढ़ाई करने वाले लोगों की पहली पसंद IIM के कॉलेज होती है. इसके लिए CAT की परीक्षा को पास किए बिना यहां एडमिशन मिल पाना मुश्किल होता है. वहीं जो लोग MA यानी पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई करना चाहते हैं, उनकी पहली च्वाइस DU, JNU या BHU होती है. लेकिन हम आपको एक कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां इन संस्थानों के पीछे भागने की जरूरत नहीं है. अगर आपने यहां से MA कर लिया है, तो प्लेसमेंट के जरिए 49 लाख पैकेज वाली नौकरी मिल सकती है.
ऐसे बना TISS
टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (TISS) मुंबई एक मल्टी कैंपस पब्लिक यूनिवर्सिटी है. यह एशिया का सबसे पुराना प्रोफेशनल्स सोशल एजुकेशन संस्थान है. इसकी स्थापना वर्ष 1936 में ब्रिटिश भारत के तत्कालीन बॉम्बे प्रेसीडेंसी में सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट द्वारा की गई थी और इस संस्थान का नाम सर दोराबजी टाटा ग्रेजुएट स्कूल ऑफ सोशल वर्क रखा गया था. इसके बाद वर्ष 1944 में इस संस्थान का नाम बदलकर टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज कर दिया गया. वर्ष 1964 में भारत सरकार ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अधिनियम (UGC), 1956 के सेक्शन 3 के तहत इसे डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया गया.
वर्ष 1954 में TISS का पहला कैंपस नागपाड़ा और फिर अंधेरी इसके बाद देवनार में स्थाई तौर पर बनाया गया है. इसके बाद वर्ष 2001 में देवनार कैंपस का विस्तार मालती जल और जल ए.डी. नौरोजी कैंपस एनेक्सी को शामिल किया गया, जिसे अब आमतौर पर न्यू कैंपस के रूप में जाना जाता है. वर्ष 1986 में TISS ने महाराष्ट्र के तुलजापुर में एक रूलर कैंपस और वर्ष 2011 में गुवाहाटी और हैदराबाद में दो ऑफ-कैंपस की स्थापना की. इसके अलावा TISS ने लेह-लद्दाख, पोर्ट ब्लेयर, अंडमान और निकोबार सहित पूरे भारत में रिसर्च और डेवलपमेंट के लिए टीचिंग और ट्रेनिंग के लिए सेंटर स्थापित किए हैं.
बेहतरीन होता है प्लेसमेंट
टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (TISS), मुंबई के वर्ष 2021-23 बैच के HRM और LR कोर्स में औसत CTC रु. 27.22 लाख और औसत सीटीसी 25.75 लाख रुपये रहा है. पिछले वर्ष की तुलना में क्रमशः 13.56% और 14.44% की वृद्धि दर्ज की गई है. सबसे अधिक CTC 49 लाख रुपये रही, जो पिछले वर्ष की तुलना में 16.42% अधिक है. टॉप 10% और टॉप 25% की औसत CTC क्रमशः 39.29 लाख रुपये और 35.45 लाख रुपये थी. इस प्लेसमेंट में भाग लेने वाले 66 छात्रों में से 64 छात्रों को 20 लाख रुपये और उससे अधिक का पैकेज मिला. लगभग 41% बैच को प्री-प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) प्राप्त हुए थे.
टॉप कंपनियों में मिलती है नौकरी
प्लेसमेंट प्रक्रिया में एक्सेंचर, एक्सेंचर स्ट्रैटेजी, आदित्य बिड़ला ग्रुप, एशियन पेंट्स, डेलॉइट इंडिया, फ्लिपकार्ट, एचयूएल, आईटीसी, कॉर्न फेरी, मैरिको, नेस्ले, टीएएस आदि जैसे रेगुलर रिक्रूटर की भागीदारी देखी गई. Deloitte India ने एशियन पेंट्स, आईटीसी और कोटक महिंद्रा के जैसे सबसे अधिक संख्या में भर्ती की है. Google, IDFC फर्स्ट बैंक, PI इंडस्ट्रीज, पाइन लैब्स, ReNew Power और UPL सभी पहली बार भर्ती करने वाले थे, जबकि कोटक महिंद्रा, L’Oréal, Shell, Sterlite Power और Texas Instruments जैसी कंपनियां एक अंतराल के बाद फिर से कैंपस में वापस आईं थीं.
सबसे अधिक उम्मीदवार एफएमसीजी/एफएमसीडी के क्षेत्र में शामिल नौकरी का ऑफर प्राप्त किए हैं. इसके बाद कंसल्टिंग, कांग्लोमेरेट्स और इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी का स्थान रहा है.
ये भी पढ़ें…
बिहार एसटीईटी रिजल्ट पर ये रहा लेटेस्ट अपडेट, इस दिन हो सकता है जारी
.
Tags: BHU, Delhi University, Jnu
FIRST PUBLISHED : September 22, 2023, 10:19 IST
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/09/TISS-Mumbai-HRM-and-LR-department-better-than-DU-JNU-BHU-169535808016×9.jpg