Deadly floods is the beginning in India and world why Scientists are claiming so – एक्सप्लेनर

हाइलाइट्स

उत्तर भारत में बाढ़ और अन्य प्राकृतिक आपदाओं का कहर दिख रहा है.
भीषण बाढ़ के हालात अमेरिका, यूरोप, चीन सहित दुनिया भर में दिखाई दे रहे हैं.
वैज्ञानिकों का कहना है कि सभी जगह ऐसे हालात शुरुआत भर हैं और सबकी वजह एक ही है.

उत्तर भारत में मानसून के हालात खराब हालात पैदा कर रहे हैं. कई राज्यों में अभूतपूर्व तेज बारिश के कारण बाढ़ के हालात का सामना पड़ रहा है. दशकों पहले के बारिश के रिकॉर्ड टूट रहे हैं. बताया जा रहा है कि इसकी वजह दो जलवायु घटनाओं के एक ही समय पर टकराने से ऐसी स्थितियां पैदा हुई हैं. ऐसे में भूस्खलन के मामलों ने हालात गंभीर कर दिए हैं. लेकिन वैज्ञानिकों का कहना है कि ऐसे हालात केवल भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में शुरुआत भर हैं. कई देशों में भी इस तरह की घटनाओं के लिए तैयार रहने की जरूरत है. लेकिन आखिर वैज्ञानिक ऐसा मान ही क्यों रहे हैं?

भारत में अनोखा संयोग
भारत में वैसे ही मानसून के दिनों में कई जगह बाढ़ की स्थिति दिखना एक नियम सा है. लेकिन इस साल हालात कुछ अलग और गंभीर हैं. उत्तर भारत में मानसून और पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति एक साथ बनी और दोनों का टकराव विनाशकारी साबित हुआ जिससे हिमाचल आदि क्षेत्रों में बाढ़ और भूस्खलन की घटना हुईं. अब दिल्ली में बाढ़ के हालात बनते नजर आ रहे हैं.

दुनिया में हर जगह ऐसे ही हालात
चीन के उत्तरी ,मध्य, और दक्षिण पूर्वी इलाकों मे बाढ कहर ढा रही है जिससे हजारों लोगों को विस्थापिकत करना पड़ा है. तुर्किए की नदियां भी खासे उफान पर है. न्यूयार्क के आसपास के इलाकों में हरिकेन के असर दिख रहा है. दुनिया भर के वैज्ञानिकों ने यही पाया है कि चाहे अमेरिका का न्यूयॉर्क हो, तुर्की में बाढ़ हो, भारत के इलाके हों, या फिर चीन के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र, सभी का कारण एक ही है.

क्या है वजह
वैज्ञानिकों का मानना है दुनिया के सभी इलाकों में इस तरह के विनाशकारी हालात बनने की वजह गरम हो रहा वायुमंडल है. उत्तरी गोलार्द्ध में यह गर्मी का मौसम है और इस बार गर्मी ज्यादा होने की वजह से वायुमडंल में नमी की मात्रा हर जगह ज्यादा तेज और भीषण बारिश लाने का काम कर रही है जिससे बाढ़ की संभावना और अधिक बढ़ गई है

Tags: Climate Change, Environment, Flood, Global warming, India, Landslide, Monsoon, Research, Western Disturbance, World

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/07/Flood-India-201-1200-900-Wikimedia-commons-168913701416×9.jpg