CTET 2023 Admit Card: अभ्यर्थी इस डेट से डाउनलोड करें अपने एडमिट कार्ड, देखें अहम सूचना

CTET 2023 Admit Card: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, CBSE की ओर से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा CTET का आयोजन 20 अगस्त को किया जाना है. इससे पहले बोर्ड ने परीक्षा के लिए प्री-एडमिट कार्ड यानी एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दिए हैं, जिसमें उम्मीदवारों को उनके परीक्षा शहर की जानकारी उपलब्ध करा दी गई है. अब बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा.

सीबीएसई की ओर से दी गई सूचना के अनुसार सीटीईटी परीक्षा से 2 दिन पहले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किए जाएंगे. ऐसे में उम्मीदवार 18 अगस्त से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे. ध्यान दें कि एडमिट कार्ड जरूरी डॉक्यूमेंट होगा और इसे परीक्षा हॉल में लेकर जाना अनिवार्य है.

2 शिफ्ट में होगी परीक्षा
सीटीईटी परीक्षा ऑफलाइन 2 शिफ्ट में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी. वहीं दूसरी शिफ़्ट 2:30 बजे से 5:30 बजे तक संचालित की जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय से पहले एग्जाम हॉल में रिपोर्ट करें, जिससे अंतिम समय की जल्दबाज़ी से बचा जा सके. इससे पहले CBSE ने 27 अप्रैल से 26 मई तक सीटीईटी परीक्षा के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए थे.

ये भी पढ़ें-
यहां प्लेसमेंट से पहले ही 40 स्टूडेंट्स को मिला जॉब ऑफर, 2 को मिला 60-60 लाख का पैकेज
ये हैं सबसे कठिन कोर्स, एक की भी मिल गई डिग्री तो समझो लाइफ सेट

Tags: Ctet, CTET exam

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/06/CTET-2023-Exam-Pattern-Marking-Scheme-168714843616×9.jpg