RDX Role Casting Story and Feroz Khan: मुंबई. फिल्म की कहानी फाइनल होने के बाद सबसे पहले कास्टिंग पर विचार किया जाता है. निर्देशक ऐसे चेहरों को तलाशते हैं, जो उनकी कहानी के मुताबिक फिट बैठ जाएं. कई बार ऐसा भी होता है कि किरदार गढ़ने के साथ ही कलाकार भी निर्देशक के जेहन में फिक्स हो जाता है. लेकिन कलाकार इसके लिए तैयार नहीं होते हैं. ऐसा ही कुछ एक दफा इंडस्ट्री के एक बड़े निर्देशक के साथ हुआ था. जिस कलाकार को वे लेना चाहते थे, उसने उन्हें एक या दो बार नहीं बल्कि 15 बार मना कर दिया था.
01

यहां जिस कलाकार की हम बात कर रहे हैं वे हैं इंडस्ट्री के हैंडसम एक्टर कहे जाने वाले फिरोज खान. साथ ही फिरोज को लेकर एक बात कही जाती है कि वे अपने उसूलों के बेहद पक्के थे. वे एक बार जो ठान लेते थे, वह जरूर करते थे. एक दफा उन्हें मनाने में एक बड़े निर्देशक को खूब पापड़ बेलने पड़े थे.
02

फिरोज खान का जन्म 25 सितंबर 1939 को हुआ था. फिरोज खान के जन्म का नाम Zulfiqar Ali Shah Khan था. 60 से भी ज्यादा फिल्में करने वाले फिरोज को बॉलीवुड का स्टाइल आइकन कहा जाता था. साल 1960 में उन्होंने फिल्म ‘दीदी’ के जरिए एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने काफी सालों तक साइड या नेगेटिव किरदार निभाए.
03

धीरे-धीरे फिरोज खान ने फिल्मी दुनिया में अपने पैर जमा लिए और एक के बाद एक कई हिट फिल्में दीं. फिरोज की जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं, वह है 21 दिसम्बर 2007 को आई फिल्म ‘वेलकम’. इस फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया था. फिल्म में नाना पाटेकर और अनिल कपूर के सीनियर ‘आरडीएक्स’ के किरदार के लिए उनकी पहली और आखिरी चॉइस फिरोज खान थे.
04

अनीस पहले फिरोज खान के बेटे फरदीन खान के साथ फिल्म ‘नो एंट्री’ में काम कर चुके थे इसलिए खान परिवार के साथ उनके अच्छे रिलेशन थे. सिनेस्तान को दिए एक इंटरव्यू में अनीस ने बताया था, ‘मैं फिरोज साहब के अलावा ‘आरडीएक्स’ के किरदार में किसी और को नहीं लेना चाहता था. मैंने उन्हें जब पहली बार रोल के बारे में बताया तो उन्होंने इनकार कर दिया. मैं उनके घर 12 से 15 गया और हर बार उन्होंने रोल करने के लिए मना कर दिया.’
05

अनीस ने आगे बताया, ‘दरअसल फिरोज साहब को डर था कि ‘आरडीएक्स’ का किरदार उनकी इमेज के उलट है. वे हर बार किसी ना किसी बहाने से फिल्म के लिए इनकार कर देते थे. बहुत कोशिशों के बाद उन्होंने हामी भरी और हमारी टीम दुबई के लिए रवाना हो गई. लेकिन एक बार फिर फिरोज साहब का मन बदल गया और उन्होंने शूट पर आने से इनकार कर दिया. मैं भी अड़ गया और कहा कि यदि आप नहीं आएंगे तो मैं अपनी टीम को दुबई से वापस बुला लूंगा. फिर फिरोज साहब आए और उन्होंने दुबई और मुंबई में अपना हिस्सा शूट किया और बाकी इतिहास है..’.
06

साल 2007 में आई फिल्म ‘वेलकम’ में कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार ने लीड रोल प्ले किया था. फिल्म बड़े पर्दे पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और फिरोज के किरदार ‘आरडीएक्स’ को काफी पसंद किया गया था. 32 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 117 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था. बता दें फिरोज साहब का 27 अप्रैल 2009 को 69 साल की उम्र में निधन हो गया था.
07

अनीस पहले फिरोज खान के बेटे फरदीन खान के साथ फिल्म ‘नो एंट्री’ में काम कर चुके थे इसलिए खान परिवार के साथ उनके अच्छे रिलेशन थे. सिनेस्तान को दिए एक इंटरव्यू में अनीस ने बताया था, ‘मैं फिरोज साहब के अलावा ‘आरडीएक्स’ के किरदार में किसी और को नहीं लेना चाहता था. मैंने उन्हें जब पहली बार रोल के बारे में बताया तो उन्होंने इनकार कर दिया. मैं उनके घर 12 से 15 गया और हर बार उन्होंने रोल करने के लिए मना कर दिया.’
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/09/feroz-khan-169518095216×9.jpg