BSSC Recruitment 2023: बिहार में 11 हजार से ज्यादा नौकरियां, 27 से शुरू हैं आवेदन, चेक करें डिटेल

Bihar Sarkari Naukri BSSC Recruitment 2023:  बिहार में सरकारी नौकरी पाने की चाह रखने वालों के लिए बड़ा मौका है. Bihar Staff Selection Commission ने
सेकंड इंटर लेवल कंबाइंड कॉम्पटिटिव एग्जाम का नोटिफिकेशन जारी किया है. इससे जुड़ा विज्ञापन कमीशन ने bssc.bihar.gov.in पर जारी किया है. इसके जरिए 11098 भर्तियां की जाएंगी. सेकंड इंटर लेवल कंबाइंड कॉम्पटिटिव एग्जाम के लिए आवेदन 27 सितंबर से शुरू होंगे और आवेदन की आखिरी तारीख 11 नवंबर है. 11098 भर्तियां राज्य भर में अलग-अलग पदों पर की जाएंगी.

इन पदों पर होंगी भर्तियां
-3559 पद राजस्व कर्मचारी के भरे जाएंगे, जो कि भूमि एवं राजस्व विभाग के तहत होंगे.
-3532 पद पंचायत सचिव के लिए होंगे, ये भर्तियां पंचायती राज विभाग के तहत होंगी.
-2039 पद lower class clerk के भरे जाएंगे, ये भर्तियां नगर विकास एवं आवास विभाग के तहत होंगी.

कैटेगिरी के मुताबिक सीटें
5064- सामान्य वर्ग,
1090- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग,
1249- पिछड़ा वर्ग,
1884- अत्यंत पिछड़ा वर्ग,
1367- अनुसूचित जाति,
76- अनुसूचित जनजाति,
368- पिछड़े वर्ग की महिला,
223- स्वतंत्रता सेनानी के परिवार के लिए.

वैकेंसी में बदलाव हो सकता है
स्टेट से बाहर के लिए लोगों को इन वैकेंसी में से नौकरियां नहीं दी जाएंगीं. कैंडिडेट के लिए स्थायी निवास प्रमाण देना अनिवार्य है. ये वैकेंसी प्रोविजनल हैं, इनमें बदलाव हो सकता है.

कैंडिडेट की उम्र 1 अगस्त 2023 के आधार पर गिनी जाएगी.तय की गई अधिकतम उम्र रखने वाले कैंडिडेट भी, शैक्षणिक योग्यता के होते हुए आवेदन कर सकते हैं. जानिए किसके लिए क्या उम्र तय की गई है.

न्यूनतम-18 वर्ष.
अधिकतम आयु सामान्य पुरुष के लिए- 37.
सामान्य महिला- 40 वर्ष.
बीसी, ईबीसी महिला व पुरूष के लिए- 40 वर्ष.
एससी-एसटी महिला व पुरुष के लिए- 42 वर्ष.
पूर्व सैनिकों के लिए- 53 वर्ष (से अधिक नहीं).
दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए- अधिकतम आयु में 10 वर्षों की छूट.

देखें नोटिफिकेशन-
Bihar Staff Selection Commission Second Inter Level Combined Competitive Exam

ये भी पढ़ें-
सऊदी अरब में 12वीं पास को कहां मिलेगी नौकरी, बढ़िया होगी कमाई
इन देशों में इंजीनियर्स की है मौज, मिल गई नौकरी तो चमक जाएगी किस्‍मत

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/09/BSSC-1-169518064116×9.jpg