हाइलाइट्स
एशिया कप में शतक जड़ने वाले को नहीं मिली टीम में जगह
एशियन गेम्स के लिए बीसीसीआई ने नहीं किया सेलेक्ट
नई दिल्ली. बीसीसीआई ने शुक्रवार को एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड की घोषणा कर दी है. चौंकाने वाली बात यह रही की इस लिस्ट में दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन को शामिल नहीं किया गया है. वहीं, इस टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को दी गई है. स्क्वॉड में इमर्जिंग एशिया कप के पहले ही मैच में शतक जड़ने वाले खिलाड़ी को भी शामिल नहीं किया गया है.
दरअसल, हम बात कर रहे इमर्जिंग एशिया कप में टीम इंडिया के कप्तान यश ढुल के बारे में. यश ने शुक्रवार को यूएई के खिलाफ बेहतरीन शतक जड़ा. इसके बाद ऐसा लग रहा था कि उन्होंने एशियन गेम्स के लिए मजबूत दावेदारी पेश की है. लेकिन उसी दिन 6 घंटो के बाद बीसीसीआई ने एशियन गेम्स के लिए स्कॉड की घोषणा की. जिसमें यश का नाम नहीं था. यह थोड़ा चौंका देने वाला था.
LSG के हेड कोच की हुई छुट्टी, 23 शतक और 3 डबल सेंचुरी जड़ने वाले दिग्गज को मिल सकती है कमान
128 के स्ट्राइक रेट से ठोके रन
कप्तान यश ढुल ने यूएई के खिलाफ 84 गेंदों में 108 रन बनाए. अपनी पारी में यश ने 20 चौके और 1 छक्का जड़ा. इस तरह उन्होंने 86 रन तो सिर्फ बाउंड्री से बना दिए. यश ढुल ने आईपीएल में 4 मैच खेले हैं. लेकिन उनका प्रदर्शन वहां कुछ खास नहीं रहा था. उन्होंने दिल्ली के लिए 3 इनिंग में अब तक सिर्फ 16 रन बनाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 13 का रहा है.
एशियन गेम्स के लिए चुनी गई टीम
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंग्टन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)
स्टैंडबाय खिलाड़ी: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा और साई सुदर्शन
.
Tags: Asian Games, Team india, Yash Dhull
FIRST PUBLISHED : July 15, 2023, 11:43 IST
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/07/Yash-Dhull-168869248116×9.jpg