नई दिल्ली. अगर आप बैंकिंग ट्रांजैक्शन पर कोई सर्विस चार्ज नहीं देना चाहते हैं तो आप प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक (Axis Bank) में अकाउंट खोल सकते हैं. दरअसल, एक्सिस बैंक ने मेंबरशिप मॉडल बेस्ड इन्फिनिटी सेविंग्स अकाउंट (Infinity Savings Account) नाम से एक नया सेविंग अकाउंट अपने ग्राहकों के लिए पेश किया है. इसके जरिए ग्राहकों को 47 तरह के ट्रांजैक्शन पर कोई सर्विस चार्ज नहीं चुकाना होगा.
एक्सिस बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, इन्फिनिटी सेविंग्स अकाउंट एक फिक्सड फीस बेस्ड सेविंग अकाउंट होगा जिसमें कि ग्राहक खाते से जुड़े फायदों को एक्सेस करने के लिए बैंक को कुछ मेंबरशिप फीस देगा. इस नए अकाउंट होल्डर्स को किसी भी तरह के एवरेज मंथली बैंलेंस को मेंटेन नहीं करना होगा। इसके अलावा ग्राहकों को फ्री डेबिट कार्ड, चेक बुक का इस्तेमाल या फिर एक तय लिमिट से ज्यादा लेन-देन या फिर पैसे निकालने पर भी किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं देना होगा और डोमेस्टिक फीस पर भी छूट मिलेगी.
इन्फिनिटी सेविंग्स अकाउंट के ग्राहकों को क्या पेमेंट करनी होगी?
एक्सिस बैंक अपने ग्राहकों को मंथली और एनुअल 2 तरह के मेंबरशिप की पेशकश करता है. इन्फिनिटी सेविंग्स अकाउंट अकाउंट के ग्राहकों को 150 रुपये की मंथली फीस या फिर 1650 रुपये की एनुअल फीस देनी होगी. बैंक की वेबसाइट के मुताबिक मंथली मेंबरशिप की फीस 150 रुपये है और इसकी मिनिमम मेंबरशिप अवधि 6 महीने है. वहीं बैंक के ग्राहकों को 1650 रुपये का एनुअल फीस देना होगा. यह मेंबरशिप 360 दिनों के लिए बेनिफिट ऑफर करेगा. 360 दिनों के बाद यह ऑटो रिन्यू हो जाएगा.
.
Tags: Axis bank, Bank, Bank account
FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 19:28 IST
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/07/axis-bank-1-168934020116×9.jpg