हाइलाइट्स
66 की औसत से रन ठोकने वाले खिलाड़ी को नहीं मिली प्लेइंग XI में जगह
फैंस हुए नाराज, कहा- पहली बार कामना कर रहा हूं कि भारत हारे…
नई दिल्ली. भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है. प्रतिष्ठित सीरीज का पहला मुकाबला ब्रिजटाउन में खेला जा रहा है. इस रोमांचक मुकाबले में रोहित शर्मा जहां टीम की अगुवाई कर रहे हैं. वहीं उपकप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पंड्या के कंधो पर रखी गई है. इसके अलावा विकेटकीपर खिलाड़ी के तौर पर ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में मौका है.
वेस्टइंडीज दौरे पर एक बार फिर संजू सैमसन (Sanju Samson) को निराशा हाथ लगी है. उन्हें पहले वनडे की प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है. 28 वर्षीय विकेटकीपर को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किए जाने से उनके चाहने वाले काफी निराश हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं, जो इस प्रकार है-
यह भी पढ़ें- IND vs WI वनडे मुकाबले में हावी रहा यह गेंदबाज, 3.81 की इकोनॉमी और 11.58 की औसत से उड़ा डाले… विकेट
हां सही है संजू को मत खिलाना जब तक वो 34 का नहीं हो जाता.
संजू दा के लिए दुखी हूं.
यह पहली बार है जब मैं कामना कर रहा हूं कि आज भारत हारे…
ईशान किशन को जबरदस्ती फिट किया जा रहा है प्लेइंग XI में…
संजू के खिलाफ सारी राजनीति…
संजू सैमसन का वनडे करियर:
बात करें संजू सैमसन के वनडे करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए खबर लिखे जाने तक कुल 11 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 10 पारियों में 66.0 की औसत से 330 रन निकले हैं. संजू के नाम वनडे प्रारूप में दो अर्द्धशतक दर्ज है. यहां उनका सर्वोच्च बल्लेबाजी प्रदर्शन 86 रन का है.
.
Tags: India vs west indies, Sanju Samson, Team india
FIRST PUBLISHED : July 27, 2023, 20:50 IST
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/07/Sanju-Samson-Insta-168959276316×9.jpg