60 के दशक की वो फिल्म, जो 12 हफ्ते तक रही फ्लॉप, 15वें वीक में मूवी ने दिखाया कमाल, बन गई तीसरी ब्लॉकबस्टर

01

नई दिल्ली. एक्टर जितेंद्र (Jeetendra) उन बॉलीवुड स्टार्स में हैं जिन्होंने लंबे समय तक स्टारडम देखा है. उनकी कई फिल्में सुपरहिट साबित हुई, लेकिन कुछ फिल्मों से उनका करियर डगमगाने लगा था. कहा जाता है कि एक हिट पाने के लिए जितेंद्र ने उन्होंने अपने शुरुआती करियर की बहुत मेहनत की थी तब जाकर 1967 में ‘फर्ज’ (Farz) जैसी फिल्म से उनके हाथ लगी थी.

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/09/Babita-Kapoor-Jeetendra-film-Farz-169518118116×9.jpg