मुंबई. फिल्म ‘जवान’ का ट्रेलर इस समय शाहरुख खान के फैंस के बीच टॉकिंग पॉइंट बना हुआ है. शाहरुख का अंदाज लोगों को अच्छा लग रहा है और वे फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बड़े इवेंट के जरिए ट्रेलर लॉन्च किया गया और इसमें फिल्म के सभी कलाकारों ने हिस्सा लिया. फिल्म के ट्रेलर को यूं तो इंटरनेट पर अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है लेकिन एक बात सभी को अखर रही है. ट्रेलर में एक जगह शाहरुख अपनी मां के साथ बातचीत कर रहे हैं. मां के किरदार में जिस एक्ट्रेस को लिया गया है, वह शाहरुख से उम्र में काफी छोटी हैं.
एटली कुमार की फिल्म ‘जवान’ 300 करोड़ से ज्यादा के बजट में बनी है और यह 7 सितम्बर को रिलीज होगी. इस पैन इंडिया मूवी में विजय सेतुपति, नयनतारा, योगी बाबू सहित कई कलाकार नजर आएंगे. फिल्म का जब ट्रेलर सामने आया तो इसमें एक सीन में शाहरुख और एक टीवी एक्ट्रेस के साथ नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि 38 साल की ये एक्ट्रेस ‘जवान’ में शाहरुख की मां का किरदार निभा रही है.
Ridhi Dogra
कैसे कर सकते हैं ऐसा?
ट्रेलर में शाहरुख के साथ जो एक्ट्रेस नजर आ रही हैं, वे रिद्धि डोगरा हैं. खबरों की मानें तो रिद्धि फिल्म में शाहरुख की मां का किरदार निभा रही हैं. ट्रेलर में रिद्धि बूढ़ी महिला के किरदार में दिख रही हैं. 57 साल के शाहरुख की मां के तौर पर 38 साल की रिद्धि को देखकर लोग आश्चर्य कर रहे हैं. एक फैन ने कहना था, ‘मैंने इतनी खूबसूरत मम्मी पहली बार देखी है’. वहीं, एक फैन का कहना था, ‘हद है यार, यह दुखद है कि आप मां का किरदार निभा रही हैं.’ एक यूजर का कहना था, ‘हद है इतनी खूबसूरत एक्ट्रेस को मम्मी का रोल दे दिया.’
बता दें कि इससे पहले आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ भी चर्चा में आई थी. इसमें आमिर की मां के किरदार में मोना सिंह नजर आई थीं. तब आमिर 58 के और मोना 41 साल की थीं. दोनों में 17 साल का अंतर था. अब रिद्धि और शाहरुख की उम्र में 19 साल का अंतर है.
.
Tags: Aamir khan, Entertainment news., Shah rukh khan, Shahrukh khan
FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 11:00 IST
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/09/jawan-trailer-169354522716×9.jpg