02

हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वह है ‘उपकार’. देश के किसानों पर आधारित इस देशभक्ति फिल्म को मनोज कुमार ने लिखा था और उन्होंने ही इसका निर्देशन किया था. 175 मिनट की यह फिल्म 11 अगस्त 1967 को रिलीज हुई थी. फिल्म में आशा पारेख, प्रेम चोपड़ा, प्राण, कन्हैया लाल, कामिनी कौशल, मदन पुरी आदि ने अहम भूमिका निभाई थी.
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/08/upkar-169198676216×9.jpg