हाइलाइट्स
सुशील कुमार 2011 में कौन बनेगा करोड़पति के 5वें संस्करण के विजेता बने थे.
शो से मिली काफी रकम दान के बहाने लोगों ने सुशील कुमार से ली.
दिवालिया होने पर सुशील कुमार को शराब और स्मोकिंग की लत लग गई थी.
KBC Winner: टीवी रियलिटी KBC यानी ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की लोकप्रियता पिछले 23 वर्षों से बरकरार है. इस शो में कई प्रतिभागियों में से कुछ बेहद भाग्यशाली रहे, क्योंकि उन्होंने 1 करोड़ से 5 करोड़ तक की रकम जीती. KBC के एक ऐसे ही विनर रहे सुशील कुमार, जिन्होंने इस शो के 5वें संस्करण में 2011 में 5 करोड़ रुपये जीते थे. लेकिन, सुशील कुमार आज जिस हाल में है वह बेहद हैरान करने वाला है.
डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार से आने वाले सुशील कुमार KBC5 से मिली 5 करोड़ रुपये की पूरी रकम गंवा चुके हैं. खुद सुशील कुमार ने फेसबुक पर अपने हालात के बारे में बताया. आइये जानते हैं आखिर आज किस हाल में है 5 करोड़ रुपये जीतने वाला KBC5 का यह विनर?
5 करोड़ क्या मिले, लोगों ने लूट लिया!
2011 में कौन बनेगा करोड़पति के 5वें संस्करण में सुशील कुमार ने 5 करोड़ रुपये की बड़ी रकम जीतकर इस शो के इतिहास में नया रिकॉर्ड कायम कर दिया था. लेकिन, मानो सुशील की इस सफलता को किसी की नजर लग गई इसलिए आज वह बेहद बदहाल जिंदगी गुजार रहे हैं.
सुशील कुमार ने अपने फेसबुक पोस्ट में खुलासा किया कि केबीसी फाइव में 5 करोड़ रुपये जीतने के बाद उन्हें कई लोगों ने धोखा दिया था. सुशील ने बताया कि शो में पैसे जीतने के बाद वह चैरिटी के काम में बहुत सक्रिय हो गए और उनके आसपास के लोगों ने उन्हें बेवकूफ बनाया.
दान के बहाने लोगों ने लगाया चूना
सुशील कुमार ने कहा, “केबीसी में विजेता बनने के बाद मैं एक परोपकारी व्यक्ति बन गया. मैं काफी ‘गुप्त दान’ करता था और एक महीने में लगभग 50 हजार कार्यक्रमों में भाग लेता था. इस वजह से कई बार लोगों ने मेरे साथ धोखा किया, जिसका मुझे बाद में दान देने के बाद पता चला.
बुरे वक्त में सबने साथ छोड़ा
सुशील कुमार ने कहा कि जब उनके दिवालिया होने की खबर आई तो लोगों ने उन्हें कार्यक्रमों में बुलाना बंद कर दिया. एक अंग्रेजी अखबार के पत्रकार ने इंटरव्यू में अचानक मुझसे कुछ ऐसा पूछा जिससे मैं चिढ़ गया, इसलिए मैंने उसे बताया कि मेरे सारे पैसे खत्म हो गए हैं और मेरे पास सिर्फ दो गाय हैं और मैं दूध बेचकर कुछ पैसे कमा रहा हूं.
सुशील ने यह भी बताया कि धीरे-धीरे उन्हें शराब और स्मोकिंग की लत लग गई. दिल्ली में रहने के दौरान कुछ लोगों के संपर्क में आने के बाद उन्होंने कई बार शराब का सेवन किया. फिलहाल, सुशील कुमार वर्तमान में एक शिक्षक के रूप में काम कर रहे हैं और एक पर्यावरणविद् के रूप में अपनी जिम्मेदारियों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. वह बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने के लिए मुंबई गए थे लेकिन असफल रहे.
.
Tags: Amitabh Bachachan, KBC, KBC Winner, Tv show
FIRST PUBLISHED : September 20, 2023, 08:30 IST
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/09/14-169514508216×9.jpg