अमीर होना कौन नहीं चाहता. ज्यादातर लोग तो इसके लिए पूरी जिंदगी खपा देते हैं. जीतोड़ मेहनत करते हैं. फिर भी कामयाबी हाथ नहीं लगती. लेकिन क्रिस कैवालिनी महज 40 साल की उम्र में अपने दम पर करोड़पति बन चुके हैं. खुद की कंपनी खड़ी कर दी है. सैकड़ों लोगों को नौकरी दे रहे हैं. क्रिस एक फिटनेस एंटरप्रेन्योर हैं, लेकिन कुछ वर्षों में उन्होंने जो किया, वह हर किसी के लिए सपना है. क्रिस पुरुषों से कहते हैं कि अगर अमीर बनना है तो बस ये एक बात मान लो. यकीन मानो सफलता जरूर मिलेगी.
क्रिस कैवालिनी फ्लोरिडा की मशहूर कंपनी न्यूट्रिशन सॉल्यूशंस के सीईओ हैं. वह लोगों को जल्द पैसे कमाने और फिटनेस के टिप्स देते हैं. कुछ साल पहले कैवालिनी तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने अधिक वजन वाले पुरुषों को हेल्दी बनने के टिप्स दिए थे. बताया था कि कैसी लाइफस्टाइल अपनाकर वे हेल्दी रह सकते हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी कंपनी के कर्मचारियों को जिम जाने और वर्कआउट करने के लिए पैसे देने का ऐलान किया था, ताकि वे फिट रहे हैं. तब कैवालिनी ने कहा था कि कर्मचारियों को हम अलग से पैसे दे रहे हैं, जो उनके मूल वेतन से अलग है. जब तक इम्प्लाइज काम करेंगे, उन्हें यह मिलता रहेगा. अब उन्होंने लोगों के अमीर बनने के लिए कुछ फार्मूला सुझाया है.
इन चीजों से दूर रहें
क्रिस कैवालिनी ने कहा कि पुरुषों को बस एक चीज नहीं करनी चाहिए. इंटरनेट या टीवी पर अश्लीलता से जुड़ी चीजों से दूर रहें. चाहे गंदी फिल्में या कोई गंदे कंटेंट, बिल्कुल भी पुरुषों को नहीं देखने चाहिए. ऐसी चीजें आपकी पर्सनल ग्रोथ की राह में बड़ी बाधा हैं. ये पुरुषों को गलत गतविधियों की ओर धकेलती हैं. अगर आप अमीर बनना चाहते हैं तो इन चीजों से तौबा तौबा करना ही होगा. अनुशासन में रहें और अपनी फिटनेस व पर्सनल ग्रोथ पर ध्यान दें. क्रिस ने कहा, मैं इन चीजों की अलोचना नहीं कर रहा, सिर्फ समझा रहा हूं कि इससे दूर रहना आपके हित में क्यों है. यकीन मानिए अगर सिर्फ 2 हफ्ते के लिए ऐसा आप नहीं करते हैं तो आपका फिटनेस और मेंटल लेवल अलग ही स्तर पर होगा. आपको यह अंतर महसूस हो रहा होगा. आप किसी और चीज के बारे में सोच रहे होंगे.
40 लाख रुपये लेते फीस
फिटनेस ट्रेनर क्रिस ने कहा, गंदी फिल्में देखने से इंसान की प्रेरणा शक्ति कम हो जाती है. उनकी फाइनेंशियल ग्रोथ में बाधा आती है. इससे शारीरिक और मानसिक सेहत पर असर होता है. साथ ही परिवार के साथ रिश्ते भी प्रभावित होते हैं. हो सकता है कि यह बात कुछ लोगों को अच्छी न लगे लेकिन आपको इसे समझना ही होगा. डोपामाइन जैसे मादक पदार्थों का सेवन बिल्कुल न करें. यह अपने आप को धोखा देने के जैसा है. क्रिस अपनी कोचिंग सेवाओं के लिए अपने ग्राहकों से प्रति वर्ष 40 लाख रुपये लेते हैं. इंस्टाग्राम पर उनके एक लाख 46 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं.
.
Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird news
FIRST PUBLISHED : September 22, 2023, 10:15 IST
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/09/Chris-Cavallini-169535785916×9.jpg