18 अगस्त को सिंह राशि में सूर्य का प्रवेश, ये 4 राशि वाले हो जाएं सतर्क, देवघर के ज्योतिषी से जानें सब

परमजीत कुमार, देवघर. सभी ग्रह निश्चित समय अंतराल पर एक से दूसरे राशि में गोचर करता है. इसका सीधा असर राशियों पर पड़ता है. किसी राशि पर इसका सकारात्मक तो किसी पर नकारात्मक असर होता है. 18 अगस्त को सूर्य ग्रह कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में प्रवेश कर रहे हैं. इसका 4 राशियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है.

देवघर के ज्योतिषी नंद किशोर मुदगल ने बताया कि सूर्य को मान-सम्मान और कीर्ति का कारण ग्रह माना जाता है. जिस राशि पर इसका सकरात्मक असर होता है उसकी क़िस्मत चमक जाती है. वहीं, जिस पर नकारात्मक असर रहता है उसके स्वास्थ्य और व्यापार पर असर पड़ता है. सूर्य के सिंह राशि में गोचर करने से वृषभ, कर्क, मकर व मीन राशि के जातकों को प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. लिहाजा इन राशि के जातकों को सतर्क रहने की जरूरत है.

वृषभ राशिः सूर्य के सिंह में गोचर करने से इस राशि के जातकों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. माता के स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. कोई पुरानी बीमारी वापस आ सकती है. परिवार मे अशांति रहेगी. किसी से वाद विवाद भी हो सकता है. व्यापार में निवेश करने से पहले विचार विमर्श कर लें नहीं तो, नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. साथ ही खर्चों में भी वृद्धि होगी. जातक अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें.

कर्क राशिः इस राशि के लोगों पर भी सूर्य के सिंह में प्रवेश करने से प्रतिकुल असर पड़ेगा. आंख से संबंधित बीमारी हो सकती है. पूरे एक माह तक आप परेशान रह सकते हैं. व्यापार में आर्थिक क्षति हो सकती है. इस दौरान आपके स्वाभिमान में वृद्धि होगी, जिससे घमंड की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. कार्य बोझ अधिक होने से तनाव बढ़ सकता है. दूर यात्रा पर जा सकता हैं. यह यात्रा कष्टदायी होगी.

मकर राशिः इस राशि के जातकों को पूरे एक महीने तक सतर्क रहने की जरूरत है. सूर्य जैसे ही सिंह राशि में गोचर करेगा इससे मकर राशि के जातक के ऊपर नकारात्मक असर पड़ने वाला है. मकर राशि वाले वाहन सावधानीपूर्वक चलाये. चोट चपेट की ज्यादा संभावना है. इसलिए वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. वहीं पैसे से संबंधित समस्या हो सकती है. आर्थिक हानि भी हो सकती है. किसी को उधार देने से बचें. आर्थिक क्षेत्र में सावधानी बरतने की जरूरत है.

मीन राशिः सूर्य के सिंह राशि में गोचर करने से मीन राशि के जातकों पर नकरात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है. किसी लम्बी बीमारी का सामना करना पड़ सकता है. बीमारी के चलते ऑपरेशन भी हो सकता है. खान पान पर ध्यान दें और बिल्कुल सतर्कता बरतें. वहीं, घर के सदस्यों के साथ मनमुटाव हो सकता है. वैवाहिक जीवन में कलह हो सकता है. जीवनसाथी से वाद विवाद भी हो सकता है.

Tags: Astrology, Deoghar news, Jharkhand news, Religion 18

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/08/3328559_HYP_0_FEATURE20230808_145034-169198311016×9.jpg