15 जुलाई 2023 का राशिफल: कर्क राशि वालों को आंख के रोग से कष्ट बढ़ेगा, सिंह, कन्या राशि वालों का दिन बीतेगा अच्छा

कर्क राशिफल (Kark Rashifal, 15 july 2023)

आज व्यापार में लाभ के योग हैं. किसी पर्यटन स्थल पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है. दोपहर के बाद आप थोड़े आलसी बने रहेंगे. काम में मन नहीं लगेगा. आंख के रोगों से कष्ट बढ़ सकता है. परिजनों के लिए पैसा खर्च करके खुश होंगे. गाड़ी और इलेक्ट्रिकल आइटम के उपयोग में सावधानी बरतें.

सिंह राशिफल (Singh Rashifal, 15 july 2023)

नए काम की शुरुआत के लिए आज का दिन अच्छा है. अधूरे काम पूरे होंगे. दोस्तों और परिजनों से उपहार मिल सकता है. व्यापार के क्षेत्र में नए संपर्क से भविष्य में लाभ होने की संभावना रहेगी. परिजनों और मित्रों के साथ आनंददायी क्षण गुजारेंगे. आय में वृद्धि होने के योग हैं. कोई आनंददायी प्रवास होगा.

कन्या राशिफल (Kanya Rashifal, 15 july 2023)

आप के व्यापार से अन्य व्यापारी भी धन लाभ ले पाएंगे. आज किसी लंबे प्रवास का योग है. स्वास्थ्य के मामले में संभलकर चलें. दूर के रिश्तेदारों से मिलना हो सकता है. दोपहर बाद किसी काम में अधिकारी आपका साथ देंगे. मैरिड कपल के बीच सुख और शांति बनी रहेगी. नौकरी में पदोन्नति के योग हैं. सामाजिक जीवन में सम्मान प्राप्त होगा.

Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/07/rashifal1-6-168933452116×9.jpg