शिखा श्रेया/रांची. कल 15 अगस्त है यानी स्वतंत्रता दिवस.स्वतंत्रता दिवस पर लोग कई बार सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं तो कुछ लोग ऐसे भी जो परिवार वालों के साथ बाहर लंच या डिनर पर जाकर इस दिन को और खास व यादगार बनाते हैं.अगर आप भी ऐसी कोई योजना बना रहे हैं.तो आपको बता दें कि झारखंड की राजधानी रांची के होटल रेडिसन ब्लू स्थित रेस्टोरेंट पपाया में स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए खास में मेन्यू तैयार किया गया है. जिसको देखते ही आपका मन इसे खाने के लिए ललच जाएगा.
रेस्टोरेंट पपाया कीमैनेजर अंजनि ने लोकल 18 से कहा कि स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए हमने चाइनीस,जैपनीज व थाई फूड का जबरदस्त कोंबो तैयार करवाया है.आपको यहां सारे आइटम तिरंगे कलर में मिलेगी.जैसे हमारे पास ट्रफल मशरूम चीज ऑरेंज कलर का है. तो वहीं, डिमसम हमने सफेद और ग्रीन में तैयार किया है. जब आप खाना खाएंगे तो आपको खाने में भी देश की आजादी का जश्न देखने को मिलेगा.
यह है खास आइटम
स्वतंत्रता दिवस पर यहां पर आपको डिमसम वेज में साल्टेड लिक्स व्हाट एंड चेस्टनट, ट्रफल मशरूम एंड क्रीम चीज, कोन स्पिनाच् चीज, शायो माई वेज, ट्रियो मशरूम ऐंड चीज़. वहीं, नॉनवेज डिमसम में हमारे पास खासकर चिकन ग्योजा है जिसे स्टीम करने के बाद हल्के तेल में फ्राई किया जाता है.इसे हम तिल का तेल और हॉट सूप के साथ परोसते हैं.यह सिर्फ पूरे रांची में आपको इसी रेस्टोरेंट में मिलेगा.उन्होंने आगे बताया इसके अलावा हमारे पास चिकन कोरिएंडर, शाओ माई चिकन, शाओ माई चिकन और चीज,हर गाओ, ग्रीन करी प्राउन, वसाबी प्राउन एंड क्रैब स्टिक भी मौजूद है. यहां के लोकल लोग अक्सर क्रैब का मजा गोवा के बीच पर या पूरी के बीच पर जाकर लेते हैं. लेकिन हम वही ऑथेंटिक टेस्ट रांची में लेकर आए हैं. साथ ही ग्रीन करी प्राउन में आपको ग्रीन कलर की प्राउन फिश करी मिलेगी. इसे देखकर आपको तिरंगे की याद आ जाएगी व स्वतंत्र दिवस को लेकर हम मेन्यू पर खास डिस्काउंट भी दिया हैं.आपको यहां हर एक आइटम 500 रुपए के अंदर ही मिल जाएंगे जो पहले 800 से 900 रुपए के बीच थे.
इन देशों का भी खाने को उठा सकते हैं लुत्फ
साथी इसके अलावा अगर आप विदेशी खाने के शौकीन है और अलग-अलग देश के जायेकों का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो भी यह जगह आपके लिए.क्योंकि यहां करीबन 8 देशों के लजीज व्यंजन उपलब्ध है.जैसे अमेरिका, मैक्सिकन, थाई फूड, मलेशियन फूड, चाइनीस, जैपनीज, तिब्बतियन व इंडोनेशियन फूड. साथी यह सारे खाने उन्हीं के ट्रेडिशनल स्टाइल में आपको परोसे आएंगे.रेस्टोरेंट पपाया में खाने का लुफ्त उठाने आए शशांक कहते हैं मैंने कई सारे देश घूमे हैं.वहां का खाना मुझे अच्छा लगा.इसलिए मैं यहां आता हूं क्योंकि मुझे यहां देश-विदेश के यूनिक खाने का स्वाद मिलता है जो और कहीं नहीं मिलता.इंडिपेंडेंस डे पर भी मैं अपने पूरे परिवार के साथ यहां आना चाहूंगा क्योंकि यहां का मेन्यू वाक्यी में शानदार है.तो अगर आप भी इंडिपेंडेंस डे को अपने परिवार वालों के साथ लंच और डिनर में ले जाकर खास बनाना चाहते हैं तो इस नंबर पर 8340582145 आप अधिक जानकारी के लिए संपर्क कर टेबल बुक कर सकते हैं व इस गूगल मैप की मदद से आप यहां तक आ सकते हैं.यहां का टाइमिंग दोपहर के 12:00 से रात के 11:00 बजे तक है. https://maps.app.goo.gl/Kp3h2gwz4qvak1GK6
.
Tags: Jharkhand news, Local18, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : August 14, 2023, 10:31 IST
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/08/3343645_HYP_0_FEATUREPicsart_23-08-14_09-45-49-242-169198833116×9.png