1- 2 नहीं, इन 5 मूवीज की शूटिंग में लग गए थे कई साल, एक फिल्म तो दो दशक बाद हुई थी रिलीज

02

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम संजीव कुमार, निम्मी और प्राण स्टारर फिल्म ‘लव एंड गॉड’ का है. इस फिल्म को बनने में 1-2 साल नहीं बल्कि पूरे 23 साल लगे थे. 2 दशक के लंबे समय के दौरान फिल्म के लीड एक्टर गुरु दत्त और डायरेक्टर के. आसिफ की मौत हो गई थी जिसके बाद फिल्म की कास्ट बदलनी पड़ी थी.

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/07/Bollywood-Films-That-Took-Years-To-Complete-169046208316×9.jpg