हिमाचल से लेकर उत्तराखंड तक भीषण बारिश से तबाही, कुदरत के कहर से कहां कितनी मौतें, कहां कैसा मौसम? जानें

नई दिल्ली. हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक कुदरत का कहर एक बार फिर टूटा है. हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के कंडाघाट उपमंडल के जादोन गांव में सोमवार सुबह बादल फटने (Cloud Burst) से 7 लोगों की जान चली गई. जिला प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक जादोन गांव में बादल फटने की घटना में दो घर और एक गौशाला बह गई. वहीं शिमला में एक शिव मंदिर पर भूस्खलन (Landslide) हुआ है. अब तक दो बच्चों को मलबे से निकाला गया है. यहां पर 25-30 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. शिमला के शिव मंदिर से 9 शव बरामद किए गए हैं.

वहीं मंडी जिले में चंडीगढ़-मनाली हाईवे का हाल बेहाल है. हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह के मुताबिक खराब मौसम के कारण मंडी में 12-15 लोगों की मौत हो गई है. हिमाचल प्रदेश में क्षेत्रीय मौसम विभाग ने सोमवार को शिमला, कुल्लू, मंडी सहित कई जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

उत्तराखंड में लगातार जारी बारिश से देहरादून डिफेंस कॉलेज की इमारत ढह गई. बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे का एक हिस्सा भी बह गया. उत्तराखंड में भारी बारिश से हुई तबाही पर राज्य के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया था. 12 अगस्त से ही भारी बारिश हो रही है. विशेषकर गढ़वाल क्षेत्र में बारिश हो रही है. सभी जगहों पर सड़कें बंद हैं और पुलिस और एसडीआरएफ की टीम अलर्ट पर है. चमोली और उत्तरकाशी मोरी क्षेत्र में बादल फट गया.

जबकि ऋषिकेश में भारी बारिश से जलभराव हो गया है. हम सभी लोगों से अपील करते हैं कि वे पहाड़ी इलाकों में न जाएं. पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर में कल रात से लगातार हो रही बारिश के कारण अलकनंदा नदी उफान पर है. वहीं लगातार हो रही भारी बारिश के कारण ऋषिकेश के आसपास के इलाकों में कई जगहों पर जलभराव हुआ.जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. एसडीआरएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि ‘एसडीआरएफ की टीमें सभी जगहों पर बचाव कार्य में लगी हुई हैं और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.

Tags: Himachal pradesh news, Himachal Pradesh News Today, Uttarakhand Rain, Uttarakhand Rain Damage

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/08/Himachal-pradesh-Rain-169199601716×9.jpg