मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. बीते 72 घंटे से यहां पर बारिश हो रही है. बीती रात से अब तक बारिश लगातार हो रही है. आलम यह है कि अब 300 साल पुराना पंजवक्त्र महादेव मंदिर फिर से डूबने लगा है. 9 जुलाई की बाढ़ से इस मंदिर का केवल ऊपरी हिस्सा बचा था. अब दोबारा ब्यास और सुकेती नदी में बाढ़ के चलते मंदिर का 10 फीसदी भाग डूब गया है. फिलहाल, सोमवार के लिए प्रदेश में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
मंडी जिले के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली कटौला तहसील की ग्राम पंचायत सेगली बंबोला के चलाहर गांव में एक घर ढह गया है. 8 लोगों के दबे होने की सूचना मिली है. एनडीआरएफ और कमांद पुलिस चौकी की टीम घटानस्थल के लिए रवाना हो गई है, लेकिन रास्ते बंद होने और दुर्गम क्षेत्र होने के कारण राहत एवं बचाव दल को घटनास्थल पर पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. डीएसपी पधर संजीव सूद ने यह जानकारी दी है.
उधर, मंडी जिला में बीती रात से भारी बारिश ही रही है. चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पूरी तरह से बंद है और वैकल्पिक मार्ग भी बंद हैं. जिला की अधिकतर सड़कें बन्द हैं. बिजली पानी की आपूर्ति पूरी तरह से बाधित है. मंडी के पंडोह सड़क पर सात मील के पास नाले में भारी बारिश के कारण मलबा हाईवे पर आया है. इससे हाईवे पर खड़ी वोल्वो बसों और ट्रकों को नुकसान पहुंचा है. काफी गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं. लोगों तक मदद पहुंचाना भी सम्भव नहीं हो पा रहा है. मंडी के पंडोह से आगे केंची मोड़ पर लैंडस्लाइड हुई है और इसी तरह मंडी बायपास पर मलबा आया है. मंडी जिला मुख्यालय से 10 किमी दूर मझवाड़ गांव में एक घर ढह गया है. घर मे कुछ लोगों के दबे होने की सूचना है. प्रशासन की मशीनरी मौके पर पहुंच गई है और मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है.
मंडी जिला एवं सत्र न्यायाधीश के टारना रोड़ पर स्थित सरकारी आवास के पास भूस्खलन हुआ है. मलबा गिरने से यहां आवासा का गेट क्षतिग्रस्त हो गया है. फिलहाल, सरकारी निवास पर भी खतरा मंडराया है. राहत की बात है कि यह आवास अभी खाल है. मंडी के सुंदरनगर में बल्हघाटी में आज भी बारिश का सिलसिला जारी है. आफत की बारिश से सुंदरनगर और नेरचौक के आसपास का सारा इंडस्ट्रियल एरिया डूब चुका है. नेरचौक में कनैड से लेकर नागचला तक 50 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. लगातार जलस्तर बढ़ रहा है और सुकेती नदी का पानी लोगों के घरों, दुकानों, कार्यालयों और खेतों में पूरी तरह से घुस चुका है. मंडी जिले के सुंदरनगर उपमंडल के जडोल और भवाना के पास भारी बारिश के कारण पहाड़ी से पानी के साथ बहकर मलबा चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर आ गया है. यहां पर खड़ी गाड़ियां मलबे की चपेट में आई हैं. साथ ही कई घरों को भी भारी नुकसान हुआ है.
धर्मपुर का बस स्टैंड डूबा
मंडी जिले के धर्मपुर में भी आफत की बारिश हो रही है. यहां पर बस अड्डा जलमग्न हो गया है. दुकानों में भी पानी घुसा है. सोनखड्ड यहां पर जमकर तांडव मचा रही है.
.
Tags: Heavy rain and cloudburst, Himachal pradesh, Shimla Monsoon, Shimla News Today
FIRST PUBLISHED : August 14, 2023, 10:37 IST
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/08/Mandi-Shiva-Temple-169198944116×9.jpg