03

लोकेशन और मांग. अगर आप रियल एस्टेट में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए यह जानना बहुत जरुरी है कि किसी क्षेत्र में विकास होने वाला है और प्रॉपर्टी की मांग बढ़ने वाली है. मसलन, जेवर एयरपोर्ट के आसपास के इलाको में प्रॉपर्टी बूम देखने को मिल रहा है. इसी तरह से ऐसी जगहें जहां से मुख्य सड़क निकल रही हो, नया शहर बसाया जाना हो, औद्योगिक क्षेत्र स्थापित किया जाना हो या फिर नया रेलवे स्टेशन बन रहा हो, इन जगहों पर जल्दी निवेश कर देना आपको तगड़ा मुनाफा करा सकता है. (Canva)
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/09/property-23-169535734416×9.jpg