‘हम जहां खड़े होते हैं….’, धर्मेंद्र या विनोद खन्ना बोलते ये डायलॉग, फिर अमिताभ बच्चन का यूं लगा जैकपॉट

मुंबई. ‘हम जहां खड़े होते हैं…लाइन वहीं से शुरू होती है…’. ये डायलॉग तो आपने बहुत बार सुना होगा? ये सुनकर अमिताभ बच्चन की दमदार आवाज और एंग्री मैन लुक याद आ जाता है. यह डायलॉग अमिताभ के सबसे हिट डायलॉग में शुमार है. 80 के दशक की इस हिट फिल्म ने अमिताभ के क​रियर को नया आयाम दिया था और वे उस दौर का सबसे खास चेहरा बन गए थे. लेकिन अगर सब कुछ सही रहता तो यह डायलॉग अमिताभ बच्चन नहीं, बल्कि विनोद खन्ना या फिर धर्मेंद्र कहते सुनाई देते. फिर ऐसा क्यों नहीं हुआ? आइए, बताते हैं…

सबसे पहले इस फिल्म के बारे में बताते हैं. यह ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कालिया’ है, जो 25 दिसम्बर 1981 को रिलीज हुई थी. फिल्म का निर्देशन टीनू आनंद ने किया था. फिल्म में अमिताभ बच्चन ने लीड रोल प्ले किया था. उनके साथ फिल्म में प्राण, परवीन बॉबी, आशा पारेख, कादर खान, अमजद खान भी अहम किरदारों में नजर आए थे. इस फिल्म के दर्शकों ने खूब प्यार दिया था और यह उस साल की 8वीं हाइएस्ट ग्रोसिंग फिल्म रही थी.

kaalia, kaalia movie release date, kaalia movie trivia, kaalia movie budget, kaalia movie star cast, kaalia movie director, kaalia movie hit dialogue, amitabh bachchan, dharmendra, vinod khanna, 80's hit movies, amitabh bachchan hit dialogue, famous bollywood dialogue, bollywood news, asha parekh
Dharmendra-Vinod Khanna

डेट्स की समस्या और ओशो से सम्पर्क
फिल्म ‘कालिया’ की जब कहानी तैयार हुई थी तो टीनू आनंद को ऐसे कलाकार की तलाश थी जो एंग्री लुक में फिट बैठे. ऐसे में सबसे पहले ही मैन यानी धर्मेंद्र का नाम सामने आया था. लेकिन डेट्स का इशु होने के कारण धर्मेंद्र इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन सके. इसके बाद विनोद खन्ना ऐसे कलाकार थे जो इस किरदार को पर्दे पर जी सकते थे लेकिन उसी दौरान वे ओशो के सम्पर्क में आए थे. ऐसे में उन्होंने इस फिल्म में रुचि नहीं दिखाई. अब टीनू आनंद के दिमाग में सिर्फ अमिताभ बच्चन थे, जो इस किरदार में बिलकुल फिट थे.

Flop Grandson: पृथ्वीराज कपूर का नाकामयाब पोता, 19 करोड़ी ब्लॉकबस्टर बनी मुसीबत, पिता से भी ताउम्र रही नाराजगी

खास बात यह है कि इस फिल्म की कहानी सुनाने के लिए टीनी आनंद को काफी पापड़ बेलने पड़े थे. दरअसल, अमिताभ बच्चन उस दौर के व्यस्त कलाकार थे और उनके पास नई कहानियां सुनने का भी समय नहीं होता था. ऐसे में टीनू एक दफा अमिताभ के पीछे फिल्म ‘डॉन’ के सेट पर पहुंच गए और वहीं शॉट के बाद उन्होंने अमिताभ को कहानी सुनाई. साथ ही आत्मविश्वास के साथ कहा कि ‘मुझे पता है आपको कहानी पसंद आई है इसलिए इनकार मत करिएगा.’ टीनू का विश्वास देखकर अमिताभ ने फिल्म के लिए हामी भर दी थी. फिल्म ने 30 करोड़ की कमाई की थी.

Tags: Amitabh bachchan, Dharmendra, Entertainment Special, Vinod Khanna

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/08/hit-dialogue-169346610416×9.jpg