स्विच बोर्ड पर जम गई है तेल की चिकनाई, 5 मिनट में इन तरीकों से हटाएं गंदगी, नए जैसा आने लगेगा नज़र

हाइलाइट्स

इलेक्ट्रिक स्विच बोर्ड को साफ करने से पहले मेन पावर स्विच जरूर बंद करें.
स्विच बोर्ड पर जमी चिकनाई और गंदगी को पेस्ट की मदद से साफ कर सकते हैं.

Switch Board Cleaning Tips: घर चाहे कितना ही साफ-सुथरा क्यों न हो लेकिन अगर इलेक्ट्रिक स्विच बोर्ड गंदे नजर आएं तो घर की पूरी खूबसूरती खराब हो जाती है. खासतौर पर किचन और उसके आसपास के कमरों में लगे स्विच बोर्ड काफी तेल की चिकनाई से भरे चिपचिपे और काले पड़ जाते हैं. अगर इन्हें रेगुलर साफ न किया जाए तो ये काफी गंदे दिखाई देते हैं. हालांकि, अन्य चीजों की तरह स्विच बोर्ड को पानी या गीले कपड़े से साफ नहीं किया जा सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये काफी जोखिम भरा हो सकता है. इससे करंट लगने का भी खतरा बढ़ सकता है.

गंदे और काले पड़े स्विच बोर्ड को बिना पानी के इस्तेमाल के भी आसानी से साफ कर नया जैसा बनाया जा सकता है. आज हम आपको स्विच बोर्ड साफ करने के तरीके बताएंगे जिसकी मदद से 5 मिनट में ही इसे चमकाया जा सकता है. इस बात का जरूर ध्यान रखें कि जब भी इलेक्ट्रिक स्विच बोर्ड को साफ करें तो ये सुनिश्चित कर लें कि मेन पावर स्विच बंद रहे.

इसे भी पढ़ें: बारिश में धुले कपड़ों से भी आ रही है बदबू? 4 आसान टिप्स बना देंगे इन्हें स्मेल फ्री, नमी हो जाएगी खत्म

पेस्ट का इस्तेमाल – गंदे, चिपचिपाहट से भरे स्विच बोर्ड को पेस्ट की मदद से आसानी से साफ किया जा सकता है. इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में 3-4 चम्मच पेस्ट निकाल लें. इसमें 2 चम्मच बेकिंग सोडा डालें और मिक्स करें. इसके बाद पानी की कुछ बूंदे डालकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें. अब इस मिश्रण को स्विच बोर्ड पर लगाकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर सूखे सूती कपड़े से रगड़कर पोछ दें. स्विच बोर्ड की पुरानी रंगत लौटती नजर आएगी.

नेलपेंट रिमूवर – नेलपेंट रिमूवर का इस्तेमाल सिर्फ नाखूनों पर लगी नेल पॉलिश को हटाने के लिए ही नहीं होता है, बल्कि इससे स्विच बोर्ड को भी आसानी से क्लीन किया जा सकता है. इसके लिए एक कॉटन का टुकड़ा लें और उसे नेलपेंट रिमूवर में डुबोएं. इसके बाद गंदे स्विच बोर्ड पर अप्लाई करते हुए घिसकर साफ करें. कुछ ही देर में स्विच बोर्ड में अंतर नजर आने लगेगा.

इसे भी पढ़ें: मानसून में किचन में नमी और गंदगी से हैं परेशान,इन टिप्स से मेंटेन रहेगी हाइजीन, साफ-सुथरा आएगा नज़र

टॉयलेट क्लीनर – आपको ये जानकर अचरज हो सकता है कि टॉयलेट क्लीनर की मदद से भी गंदे स्विच बोर्ड को चमकाया जा सकता है. मार्केट में मिलने वाले किसी अच्छे टॉयलेट क्लीनर को लेकर उसे ब्रश पर लगाएं और फिर स्विच बोर्ड पर रगड़ें, इससे स्विच बोर्ड पर जमी गंदगी साफ हो सकती है. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Lifestyle, Tips and Tricks

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/07/Light-Switches–168923791416×9.jpg