स्ट्रीट डॉग के साथ हैवानियत, पत्थर से सिर कूचकर मार डाला, वीडियो वायरल

पीयूष शर्मा/ मुरादाबाद. कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक पशु प्रेमी ने एक व्यक्ति के खिलाफ चूहे की हत्या करने का मामला दर्ज कराया था. यह अनोखा मामला दर्ज होने के बाद चूहे का बरेली में पोस्टमार्टम कराया गया था. जिसमें पानी में डुबोकर हत्या करने की बात सामने आई थी. जिसमें चूहे की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था. अब ठीक ऐसा ही एक मामला मुरादाबाद में भी सामने आया है. जहां एक पशु प्रेमी ने कुत्ते की हत्या करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है.

थाना सिविल लाइन इलाक़े के हिमगिरी कॉलोनी में रहने वाले कपिल नाम के एक दुकानदार ने एक स्ट्रीट डॉग के भौंकने से नाराज़ होकर उस पर भारी भरकम पत्थर से लगातार तीन बार हमला कर लहूलुहान कर दिया. घायल स्ट्रीट डॉग सड़क पर तड़पता रहा और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई. हमले की पूरी घटना वहां पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई घटना
मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन इलाक़े के हिमगिरी कॉलोनी में कपिल नाम के युवक की शॉप है. कपिल रात में अपनी शॉप पर बैठा था और किसी से मोबाईल फ़ोन पर आई कॉल पर बात कर रहा था. बातचीत के दौरान कपिल की शॉप के पास एक स्ट्रीट डॉग एक अनजान शक्स के ऊपर भौंकने लगा. इस बात से कपिल को बात करने में परशानी हुई. तो कपिल ने स्ट्रीट डॉग के भौंकने के बाद नाराज़ होकर उस पर वहां पास में रखा भारी पत्थर उठाकर तीन बार स्ट्रीट डॉग पर पत्थर से हमला कर दिया. इसके बाद स्ट्रीट डॉग सड़क पर तड़पता रहा और कुछ देर बाद वो मर गया. पूरी घटना वहां पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

पत्थर से कुत्ते का सिर कूचकर मार डाला
डॉग को तड़पता देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी को खंगालने लगे कि आखिर किसने इस बेज़ुबान को इतनी निर्दयता से मारा है. सीसीटीवी देखने के बाद जब स्थानीय लोगों ने कपिल को समझाया कि उसने ये गलत कार्य किया है, तो इस पर आरोपी कपिल उल्टा स्थानीय लोगों से गलत व्यवहार करने लगा. इसके बाद वहां रहने वाले पशु प्रेमी लोगों ने मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस पुलिस को सूचना दी और प्रार्थना पत्र देखे कपिल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

दुकानदार के खिलाफ FIR दर्ज
इस मामले में एसपी यातायात सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Tags: Moradabad News, Moradabad Police, Uttar pradesh news

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/09/3498271_HYP_0_1695132544164.jpg?im=FitAndFill,width=1200,height=675