पुरानी कहावत है कि प्यार अंधा होता है. वह जातिधर्म, संप्रदाय और अमीरी-गरीबी नहीं देखता. जो मन को भा जाता है, उसे ही दिल लगा लेता है. लेकिन एक हसीना इसे नहीं मानती. उसे लगता है कि अगर पैसा है तो प्यार भी हो ही जाएगा. 30 साल की इस महिला ने कहा, मुझे समय और पैसा बर्बाद करना बिल्कुल भी पसंद नहीं.इसलिए पहली ही डेट पर मैं बैंक बैलेंस दिखाने को कहती हूं ताकि आगे कोई दिक्कत ही न आए.
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क की रहने वाली सोफिया फ्रैंकलिन ने स्वीकार किया कि उन्होंने इससे पहले जिन तीन लोगों को डेट किया, उनसे पहली ही डेट पर बैंक खातों की जानकारी मांगी थी. सोफिया ने कहा, मैं केवल एक अमीर आदमी के साथ डेट करना चाहती हूं जिसके पास खूब पैसा हो. इससे पता चलता है कि क्या वह मेरे लिए अपना कीमती समय बर्बाद कर सकता है. क्योंकि अमीर लोगों के पास आमतौर पर समय नहीं होता. और अगर वह मेरे लिए आया है तो निश्चित तौर पर उसका मेरे प्रति लगाव होगा.
हैसियत क्या है, यह जानना बेहद जरूरी
एक पॉडकॉस्ट में सोशल मीडिया स्टार लियो स्केपी से बातचीत में सोफिया ने कहा, मुझे लगता है कि उसे पता होना चाहिए कि मैं नौकरी करती हूं. मैं काफी सफल हूं. मेरे पास ऐसा कहने का पूरा अधिकार है कि हम एक ही लेवल पर हैं. हमें जानना चाहिए कि जिस व्यक्ति के साथ हम डेट कर रहे हैं, उसकी हैसियत क्या है. मुझे नहीं लगता कि पहली डेट पर बैंक डिटेल्स मांगना कोई अजीब बात है. एक और बात, अगर उस इंसान की हाइट 5 फीट 10 इंच से कम है, तब तो बिल्कुल भी बैंक डिटेल्स लेनी चाहिए.
जहां शर्तें हों वहां प्यार नहीं हो सकता
सोफिया ने कहा, हां मैं उनसे बैंक की जानकारी मांगती हूं. और अगर वे नहीं दिखाते तो मैं दूसरी-तीसरी डेट तक बात को ले जाती हूं. क्योंकि उसके बिना मुझे कोई बात नहीं करनी. बहुत से लोग सोचते हैं कि यह पागलपन है, लेकिन मुझे नहीं लगाता कि यह पागलपन है. मेरी उम्र अभी सिर्फ 30 साल है और मुझे डेट करने के लिए बहुत लोग मिल जाएंगे, जो मेरी शर्तों पर जीना पसंद करें. टिकटॉक पर यह वीडियो शेयर होते ही वायरल हो गया. ज्यादातर लोगों ने इसे समझदार इंसान की सोच बताया. कुछ लोगों ने कहा, जहां शर्तें हों वहां प्यार नहीं हो सकता. एक ने लिखा, जिन लोगों के पास पैसा है, वे आम तौर पर पैसा होने पर घमंड नहीं करते या किसी के बराबर होने की चाहत नहीं रखते. दूसरे ने कहा-बिल्कुल 300% सहमत!
.
Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird news
FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 07:32 IST
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/08/Sofia-Franklyn-169349841116×9.jpg