सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: हिंदू पंचांग के मुताबिक साल के हर महीने में प्रदोष का व्रत पड़ता है. हर माह में दो प्रदोष व्रत होते हैं, जिसमें एक शुक्ल पक्ष तो दूसरा कृष्ण पक्ष में होता है. धार्मिक मान्यता के मुताबिक जो भी व्यक्ति सच्चे मन से प्रदोष का व्रत रखता है भगवान शंकर उसकी सारी मनोकामना पूर्ण करते हैं. वहीं, इस बार सावन का पहला प्रदोष व्रत 15 जुलाई को है. यह प्रदोष व्रत खास है, क्योंकि इस दिन शनिवार भी है.
अयोध्या के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम बताते हैं कि सावन का पहला प्रदोष 15 जुलाई को है. यह सावन का पहला प्रदोष व्रत होगा इस कारण इस दिन पूजा और व्रत रखकर भगवान शिव और शनिदेव दोनों की कृपा एक साथ प्राप्त हो सकती है. शनि प्रदोष व्रत रखने वाले की हर मनोकामना पूरी होती है. अगर इस दिन जातक राशि के अनुसार दान करता है तो सुख-समृद्धि के साथ कष्टों से भी मुक्ति मिलती है.
प्रदोष व्रत के दिन करें राशि के अनुसार दान
मेष राशि: शनि प्रदोष के दिन इस राशि के जातकों के लिए छाते का दान करना उचित रहेगा. इससे शनि और शिव दोनों की कृपा मिलेगी.
वृषभ राशि: इस राशि के जातकों को सावन के शनि प्रदोष पर काले कपड़े का दान करना चाहिए. अत्यंत लाभ होगा.
मिथुन राशि: शनि प्रदोष व्रत के दिन इस राशि के जातकों के लिए सरसों के तेल का दान करना शुभ माना जाता है.
कर्क राशि: इस राशि के जातकों के लिए जरूरतमंद असहाय लोगों को कपड़े का दान करना चाहिए.
सिंह राशि: शनि प्रदोष व्रत के दिन इस राशि के जातकों को अन्न और वस्त्र का दान करना चाहिए.
कन्या राशि: इस राशि के जातकों के लिए कंबल और काले छाते का दान करना शुभ माना जाता है.
तुला राशि: इस राशि के जातकों के लिए सरसों का तेल अथवा तिल का तेल दान करना उचित रहेगा.
वृश्चिक राशि: शनि प्रदोष व्रत के दिन इस राशि के जातकों के लिए लोहे के बर्तन अथवा काले वस्त्र का दान करना चाहिए.
धनु राशि: इस राशि के जातकों के लिए काले छाते अथवा चमड़े के जूतों को दान करना चाहिए.
मकर राशि: इस राशि के जातकों को काली दाल, काला तिल अथवा कपड़े जरूरत सहाय लोगों को दान करना चाहिए.
कुंभ राशि: शनि प्रदोष व्रत के दिन इस राशि के जातकों के लिए शनिदेव की विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना करनी चाहिए. दाल और काले तिल का दान करना चाहिए.
मीन राशि: शनि प्रदोष के दिन इस राशि के जातकों को सफेद वस्त्र और सफेद फूल का दान करना शुभ माना जाता है.
(NOTE: इस खबर में दी गई सभी जानकारियां और तथ्य मान्यताओं के आधार पर हैं. NEWS18 LOCAL किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.)
.
Tags: Ayodhya News, Local18, Religion 18, Sawan, Shanidev
FIRST PUBLISHED : July 15, 2023, 05:00 IST
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/07/3203461_HYP_0_FEATUREIMG_20230713_202026.jpg?im=FitAndFill,width=1200,height=675