सावन का महीना चल रहा है. इस मौसम में भारत में हर कोई शिवमय हो जाता है. सांप के दिखते ही लोग उसकी पूजा करने लगते हैं. लेकिन सांप आखिर तो सांप ही होता है. इसके काटे जाने के बाद जहर से इंसान की जान भी जा सकती है. भले ही सांप जहरीला ना भी हो लेकिन इसके बाद भी इन्हें देखने भर से ही इंसान के मन में डर समा जाता है. ऐसे में जरा सोचिये, अगर कोई छोटा बच्चा सांप के पास चला जाए तो? सोशल मीडिया पर एक सांप और बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में एक छोटा सा बच्चा अपने हाथ में सांप पकडे नजर आया. बच्चे ने सांप की पूंछ पकड़ी थी. वो उसे खींचकर घर के अंदर ले आया. ऐसा लग रहा था जैसे बच्चे ने सांप नहीं, रस्सी पकड़ रखी हो. वो बेहद आराम से सांप को इधर से उधर घुमाता नजर आया. जैसे ही बच्चा सांप को लेकर घर एक पूजा रूम में आया, वहां हड़कंप मच गया. वीडियो में कमरे में मौजूद महिलाओं को डर से भागते देखा गया.
सांप के मुंह पर चढ़ा
वीडियो में एक बच्चा सांप को रस्सी सा खींचता नजर आया. उसने सांप की पूंछ पकड़ रखी थी. घर के फर्श पर सफ़ेद टाइल्स लगी थी, जिसपे सांप फिसल रहा था. वीडियो में एक समय एशिया भी आया जब बच्चे ने सांप के मुंह पर अपने पैर रख दिए. अगर सांप बच्चे को डस लेता तो शायद बड़ा हादसा हो जाता. बच्चा सांप को लेकर पूजा रूम में घुस गया जहां महिलाएं पूजा कर रही थीं. लेकिन सांप को देखकर सब डर से भागने लगी.
.
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Weird news
FIRST PUBLISHED : July 15, 2023, 07:15 IST
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/07/bachha_07_14-168932412716×9.jpg