सलमान खान ने उड़ाया अपनी ही मूवी का मजाक, कमाई का बताया नया ‘बेंचमार्क’, 100 करोड़ कमाने वाली फिल्मों को कहा OLD

नई दिल्ली. बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार सलमान खान (Salman Khan) गिप्पी ग्रेवाल की अपकमिंग पंजाबी फिल्म ‘मौजां ही मौजां’ के ट्रेलर लॉन्च में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कई चीजों पर रिएक्शन दिया और मीडिया पर्सन के सवालों का खुल कर जवाब दिया. चल रहे बॉक्स ऑफिस के कमाई के दौर को पर सलमान ने कहा कि इसे अब 100 करोड़ बेंचमार्क से अब इसे 1000 करोड़ बेंचमार्क करने की बातें कही.

सलमान खान ने कहा, ‘100 करोड़ रुपये का आंकड़ा अब काफी पुराना हो चुका है. ये काफी पीछे रह गया है. अब तो पंजाबी, या फिर मराठी फिल्में भी 400-600 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर रही हैं. फिल्मे देखने के लिए लोग थिएटर जा रहे हैं. तो जाहिर है कि ये पैंतरा लौट रहा है एक बार फिर लौट रही है. ऐसे में मुझे लगता है कि 100 करोड़ रुपये कमाना कोई बड़ी बात नहीं है. मुझे लगता है अब फिल्मों की कमाई का बैंचमार्क 1,000 करोड़ रुपये होना चाहिए.’

खुद की फिल्मों का उड़ाया मजाक
बातचीत में आगे जब गिप्पी ग्रेवाल सलमान को लेकर जब ये कहा कि भाई ने जब ये कह दिया है कि हमारी फिल्म अच्छा काम करेगी तो जरुर कुछ बड़ा करेगी. इतना कहते ही सलमान गिप्पी ग्रेवाल की बातों को बीच में काटते ही अपनी ही फिल्म का मजाक उड़ाने लगे. सलमान ने गिप्पी को बीच में टोकते हुए कहा, ‘अरे भाई, मेरे पर मत जाना. फिल्म पर जाना. आजकल मेरे खुद के प्रेडिक्शन मेरी फिल्मों पर नहीं जा रहे.’

यहां सलमान की बातों से लग रहा था कि वह अपनी आखिरी प्लॉप फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ पर तंज का मजाक उड़ाया है जो बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई थी. हालांकि अटकलें लगाई जा रही हैं उन्होंने शाहरुख खान की जवान और सनी देओल की गदर -2 जैसी भारी कमाई वाली फिल्मों पर रिएक्ट किया है. हालांकि उन्होंने अपने बयान ने बिना किसी फिल्म का नाम लिए ये सारी बातें कही है.

Tags: Entertainment, Salman khan

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/09/Salman-Khan-169535953816×9.jpg