सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में महिला सिपाही से बर्बरता का आरोपी नसीम पुलिस मुठभेड़ में ढेर, एसओ और दो सिपाही भी घायल

हाइलाइट्स

महिला मुख्य आरक्षी से सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में हमले का आरोपी अनीस मुठभेड़ में ढेर
एनकाउंटर में दो अन्य बदमाश भी घायल हुए हैं, जबकि एसओ और दो सिपाहियों को भी लगी गोली

अयोध्या. सावन मेले के दौरान ड्यूटी कर लौट रही महिला मुख्य आरक्षी से सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में हमले के आरोपी अनीस को एसटीएफ और अयोध्या पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में ढेर कर दिया गया, जबकि दो अन्य बदमाश घायल है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है. थाना पूराकलंदर के छतरिवा पारा कैल मार्ग पर हुई मुठभेड़ में एसओ पुराकलंदर रतन शर्मा व दो अन्य सिपाही भी गोली लगने से घायल हुए हैं.

सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में महिला आरक्षी के साथ हुई बर्बरता का खुलासा सटीएफ प्रमुख अमिताभ यश लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस में करेंगे कि किस तरह पूरी वारदात हुई थी. गौरतलब है कि सावन मेले के दौरान सरयू एक्सप्रेस में महिला मुख्य आरक्षी पर हमला हुआ था. महिला आरक्षी का इलाज लखनऊ ट्रामा सेंटर में चल रहा है. इस मामले के खुलासे के लिए यूपी पुलिस, यूपी एसटीएफ के साथ रेलवे भी लगी हुई थी. इतना ही नहीं इलाहबाद हाईकोर्ट ने भी इस मामले का संज्ञान लिया था.

अब जब हमले का मुख्य आरोपी अनीस पुलिस एनकाउंटर में मारा जा चुका है, जबकि दो अन्य घायल है. अब एसटीएफ के मुखिया अमिताभ यश लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस कर हमले का मोटिव क्या था, उसका खुलासा करेंगे. जानकारी के मुताबिक सभी बदमाश ट्रेन में लूटपाट करते थे. उस दिन महिला सिपाही से भी बैग लूटने की कोशिश हुई थी. विरोध करने पर धारदार हथियार से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया था. अभी तक के पूछताछ में एनकाउंटर में घायल आज़ाद और विशंभर दयाल दुबे ने जो जानकारी दी है उसमें मामला लूटपाट से जुड़ा हुआ है.

Tags: Ayodhya News, UP latest news

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/09/ayodhya-encounter-169535251216×9.jpg