समुद्र की ताकत को कम आंकने की ना करें भूल, लहरों को मुंह चिढ़ाने गई महिला, पानी ने 10 सेकंड में खींच लिया अंदर

इंसान और प्रकृति के बीच का रिश्ता काफी गहरा है. प्रकृति ने इंसान को अपने बच्चे की तरह गोद में पाला है. उसे जरुरत की सारी चीजें मुहैय्या कराई है. हर एक जरुरत पूरी होने के बाद भी इंसान का लालच कभी खत्म नहीं होता. जब इंसान का लालच बढ़ जाता है और वो प्रकृति के साथ खिलवाड़ करने लगता है तब कई बार सबक सिखाने के लिए प्रकृति को रौद्र रूप धारण करना पड़ता है. यही कारण है कि इंसान को कभी भी प्रकृति को कम नहीं आंकना चाहिए.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें एक महिला को समुद्र को चुनौती देते देखा गया. समुद्र की लहरों के साथ महिला आंख-मिचौली करने गई थी. लेकिन कुछ ही सेकंड्स में उसे समझ में आ गया कि उसने भारी गलती कर दी है. समुद्र ने उसे झट से सबक सिखाते हुए पानी के अंदर खींच लिया. किनारे पर खड़े लाइफगार्ड्स ना होते तो महिला जिंदा बच भी नहीं पाती. एक के बाद एक लहरों ने महिला को अपने अंदर खींच लिया.

किनारे पर कर रही थी ठिठोली
वायरल हो रहा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. इसमें एक महिला समुद्र के किनारे आराम से खड़ी नजर आई. उसने लहरों को चुनौती देते हुए समुद्र के पास जाने का फैसला किया. लेकिन कुछ ही सेकंड्स में विकराल रुप धारण कर लिया. लहरों की हाइट देखते ही देखते बढ़ गई. इसके बाद लहरों ने महिला को गेंद की तरह हवा में उछालते हुए अंदर ले जाने का फैसला कर लिया. गनीमत थी कि लाइफ गार्ड्स की नजर महिला पर पड़ गई और उसकी जान बच गई.

खींचती चली गई अंदर
महिला को एक दो बार लहरों से बचकर बाहर भागते देखा गया. लेकिन लहरों ने उसे सबक सिखाने का फैसला कर लिया था. जब लाइफ गार्ड्स ने महिला को बचाने की कोशिश की, तो एक-दो बार वो लोग भी लहरों के साथ समुद्र के अंदर जाने लगे. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चूका है. लोगों ने इसे समुद्र की ताकत बताया. वहीं वीडियो के कैप्शन में लिखा गया कि कभी भी समुद्र की ताकत को अंडरएस्टीमेट नहीं करना चाहिए.

Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Weird news



https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/09/woman-drawn-in-water-169536109516×9.jpg