सनी देओल की फिल्में हो रही थी फ्लॉप, बेटे की डूबते करियर को देख घबरा गए थे धर्मेंद्र, सुपरस्टार से की गुजारिश और…

04

धरम पाजी ने भले अपने लिए किसी से काम नहीं मांगा हो, लेकिन पिता के रूप में वह राजकुमार संतोषी के पास पहुंचे और उनसे गुजारिश करते हुए बोले, अगर इस फिल्म में सनी काम करेगा तो उनके करियर के लिए फायदेमंद साबित होगा. तब संतोषी साहब ने जवाब दिया कि फिल्म के लिए लीड रोल फाइनल हो गया है. फिल्म के लीड रोल के लिए मिथुन चक्रवर्ती को फाइनल कर लिया था. राजकुमार संतोषी ने कहा, आप मिथुन से बात कर लीजिए अगर वो फिल्म छोड़ देता है तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है. फाइल फोटो

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/07/film_07_15-168939978416×9.jpg