शादी के बाद दुल्हन सबसे पहले रसोई में मीठा ही क्यों बनाती है, क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र, किन ग्रहों से है इसका संबंध

हाइलाइट्स

हर प्रांत के विवाह समारोह में अलग-अलग परंपरा निभाई जाती है.
शादी की इन परंपरा का ग्रहों से भी संबंध होता है.

Wedding Rituals : दुनिया में विवाह से जुड़े कई तरह की रीति रिवाज़ होते हैं, और हर रिवाज़ का अपना महत्व भी होता है. प्रान्तों और धर्मों के हिसाब से शादी से जुड़े कई दिलचस्प रिवाज़ जानने को मिलते हैं. ये रिवाज़ बहुत दिलचस्प होते हैं, लेकिन कुछ रिवाज़ ऐसे भी होते हैं. जो हर जगह एक जैसे ही रहते हैं. इन्हीं रिवाजों में से एक है. शादी के बाद दुल्हन की पहली रसोई. इस रिवाज़ के मुताबिक शादी के बाद दुल्हन को ससुराल में पहली रसोई बनानी होती है. जिसमें मीठा बनाने का नियम होता है. नई नवेली दुल्हन को पूरे परिवार के लिए मीठा बनाना होता है. सवाल यह उठता है कि खाने में सिर्फ़ मीठा ही क्यों? भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा बता रहे हैं, दुल्हन की पहली रसोई की शुरुआत मीठे से ही क्यों होती है?

-धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यदि मीठे से किसी काम की शुरुआत की जाए तो घर में सुख समृद्धि बनी रहती है. वहीं घर में मौजूद हर एक व्यक्ति के साथ शुभ और मिठासभरी मजबूत संबंध की शुरुआत भी होती है.

यह भी पढ़ें – Ganesh Chaturthi 2023 : घर ला रहें हैं भगवान गणेश, जान लें किस तरफ हो बप्पा की सूंड, नोट करें वास्तु के 5 नियम

क्यों बनाते हैं मीठा?
-इसलिए घर की नई बहू को परिवार के लोगों के लिए पहली रसोई की शुरुआत करते हुए मीठा बनाना होता है. इसका एक कारण ज्योतिष गणना से भी जुड़ा हुआ है. असल में ग्रहों का सम्बंध घर में मौजूद प्रत्येक वस्तु से होता है, न सिर्फ़ वस्तु बल्कि खाने पीने की चीज़ों, मसालों और हमारे स्वाद का भी नाता ग्रहों से होता है.

-ज्योतिष शास्त्र के अनुसार स्वाद में मीठी वस्तु का संबंध बुध और सूर्य ग्रह के साथ माना जाता है. ऐसे में जब घर की नई दुल्हन अपने ससुराल में पहली रसोई बनाते हुए मीठे से शुरुआत करती है. तो ग्रह शांत रहते हैं.

यह भी पढ़ें – आप भी रात में जागते हैं देर तक, कुंडली में कमजोर हो सकता है ये ग्रह, 5 ज्योतिष उपाय दूर करेंगे परेशानी

-बुध और सूर्य ग्रह नवदंपति के जीवन में शुभ परिणाम लाते हैं और वैवाहिक तालमेल सुखद बनाते हैं.
-बुध और सूर्य ग्रह के शुभ प्रभाव से पति, पत्नी का जीवन समृद्धि और संपन्नता से भरा रहता है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/09/maan-planet-11-169510696616×9.jpg