पप्पू पांडेय/अमेठी. उत्तर प्रदेश के अमेठी में शादी का झांसा देकर युवती से यौन शोषण का मामला सामने आया है. घटना जिला मुख्यालय स्थित गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की है. यहां की रहने वाली एक युवती ने अपने प्रेमी पर शादी का झांसा देकर कई वर्षों तक उससे दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. युवती का कहना है कि जब वो गर्भवती हो गई तो आरोपी ने दवा खिला कर गर्भपात कराने की कोशिश की जिसका उसने विरोध किया. पीड़िता की मां ने गौरीगंज कोतवाली में आरोपी और उसकी दो बहनों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक, मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र के त्रिलोकरपुर गांव के प्रभात कुमार प्रयागराज के चकपट्टी क्षेत्र में आवास बना कर रहता है. प्रभात कुमार अपने रिश्तेदार के यहां रह कर गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती को शादी का झांसा देकर चार साल तक उससे दुष्कर्म करता रहा. शादी की बातचीत चलने पर प्रभात की दो बहनें रोड़ा बन कर उसकी शादी नहीं होने दे रही हैं. वहीं, पीड़िता जब गर्भवती हो गई तो प्रभात उसे व्हाट्सएप से मैसेज कर दवा खा कर गर्भपात कराने का दबाव बनाने लगा. इसको लेकर प्रेमी-प्रेमिका के बीच काफी विवाद हुआ.
पीड़िता की मानें तो प्रेमी प्रभात अपनी दो बहनों के साथ उसे लेकर प्रयागराज गया और यहां एक अस्पताल में उसकी जांच कराई. जांच रिपोर्ट के बाद डॉक्टरों ने युवती को 17 जुलाई को गर्भपात के लिए आने को कहा. प्रभात ने जब गर्भपात कराने की जिद की तो युवती ने परेशान होकर पूरी बात अपनी मां को बताई. तब पीड़िता की मां मंगलवार को उसको लेकर गौरीगंज कोतवाली में पहुंची और तहरीर दी जिसमें प्रभात कुमार पर शादी का झांसा देकर वर्षों तक यौन शोषण करने, और उसकी बहनों पर साजिश रचने का आरोप लगाया. उन्होंने पुलिस ने न्याय की गुहार लगाई है.
पीड़िता की मां की तहरीर पर गौरीगंज कोतवाली में नामजद एफआईआर दर्ज किया गया है. गौरीगंज कोतवाली निरीक्षक अखंड देव मिश्र ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
.
Tags: Amethi news, Crime news of up, Local18, Rape, Sexual Abuse, Sexual Assault
FIRST PUBLISHED : July 12, 2023, 09:01 IST
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/07/3193971_HYP_0_FEATURE1689090810952.jpg?im=FitAndFill,width=1200,height=675