शख्स ने डाला मगरमच्छ के मुंह में हाथ, फिर जो हुआ वो देख नहीं पाएंगे आप! वायरल हो रहा Video

मगरमच्छ कितने खतरनाक जीव होते हैं इसके बारे में तो आपको अंदाजा जरूर होगा. यह जीव अगर टीवी पर नजर आ जाए या फिर किसी वीडियो में दिख जाए तो इंसान को डर एक समान ही लगता है पर सोचिए कि अगर इंसान के सामने ये जीव आ जाए तो फिर क्या होगा! बेशक आदमी डर के मारे कांपने लगेगा और उससे दूर भागना चाहेगा पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति भागतने की जगह मगरमच्छ के ऊपर चढ़ा हुई है. इस वीडियो (Man stunt with crocodile video) को देखकर आप ये नहीं तय कर पाएंगे कि इसे बेवकूफी कहें या फिर हिम्मत.

इंस्टाग्राम अकाउंट @wildlife__kingdom पर जंगली जानवरों से जुड़े अजबगजब वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक व्यक्ति मगरमच्छ (Crocodile attack man video) के ऊपर बैठा है और उसके मुंह के अंदर अपना हाथ डाल रहा है. इस तरह की कई कलाबाजियां पार्क या जू में दिखाते हैं जिसमें जू के ट्रेनर मगरमच्छ के मुंह में हाथ या सिर डालकर करतब दिखाते हैं. इस वीडियो में शख्स ऐसा ही कुछ कर रहा है.



मगरमच्छ ने दबोचा
वायरल वीडियो में एक तालाब नजर आ रहा है जिसमें एक मगरमच्छ है. उसकी पीठ पर शख्स बैठा है और अपना हाथ उसके मुंह के अंदर डाल रहा है. अचानक ही मगरमच्छ अपना मुंह बंद कर लेता है और हाथ को जोर से दबोच लेता है. ये नजारा देख पाना आसान नहीं होगा. शख्स छटपटा जाता है और वहां मौजूद लोग भी हैरान हो जाते हैं. तभी वो शख्स किसी को बोलता है कि आकर पीछे बैठो, वो मुझे नुकसान नहीं पहुंचा रहा है. पीछे एक और इंसान आकर बैठता है और वीडियो फिर वहीं खत्म हो जाता है.

वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि इससे ज्यादा बेवकूफी भरी चीज उसने आजतक नहीं देखी. एक ने कहा कि इंसान किस्मतवाला है कि मगरमच्छ ने उसे दबोजकर खुद को घुमाया नहीं. एक ने कहा कि पक्का ही उसकी दो उंगलियां कटकर अलग हो गई होंगी. एक ने कहा कि वो मगरमच्छ उसका पालतू होगा.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Viral video, Weird news



https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/08/crocodile-attack-man-video-169199158216×9.jpg