हाइलाइट्स
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रिगोझिन को जहर देने की आशंका का मजाक उड़ाया है.
बाइडेन ने कहा है कि ‘अगर मैं उनकी जगह होता, तो मैं सावधान रहता.’
प्रिगोझिन को 24 जून को रूस छोड़ने के बाद से सार्वजनिक रूप से नहीं देखा गया है.
नई दिल्ली: हाल ही में रूस में राष्टपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के खिलाफ बगावत कर चुके निजी सेना वैगनर के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन (Yevgeny Prigozhin) को लेकर कहा था कि समूह को ना तो कोई कानूनी मान्यता मिली हुई है और ना ही उसका अस्तित्व है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने प्रिगोझिन को जहर दिए जाने की संभावना पर चुटकी ली है.
न्यूज एजेसी रॉयटर्स के अनुसार बाइडेन ने हेलसिंकी में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा ‘अगर मैं उनकी जगह होता, तो मैं सावधान रहता कि मैं क्या खाता हूं.’ बता दें कि रूस के सबसे खूंखार भाड़े के समूह के प्रमुख प्रिगोझिन को क्रेमलिन के खिलाफ एक संक्षिप्त सशस्त्र विद्रोह का आह्वान करने के बाद 24 जून को रूस छोड़ने के बाद से सार्वजनिक रूप से नहीं देखा गया है.
राष्ट्रपति बाइडेन ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका अनिश्चित है कि प्रिगोझिन कहां है, लेकिन मजाक में कहा कि भाड़े के प्रमुख को जहर दिया जा सकता है. उन्होंने आगे कहा ‘लेकिन सब मजाक कर रहे हैं…मुझे नहीं लगता कि हममें से कोई भी निश्चित रूप से जानता है कि रूस में प्रिगोझिन का भविष्य क्या है.’
वैगनर ने रूस की कई मोर्चों पर की है मदद
वैगनर ने 2014 में रूस को क्रीमिया पर कब्जा करने में मदद की, सीरिया में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों से लड़ाई की, मध्य अफ्रीकी गणराज्य और माली में अभियान चलाया और इस साल की शुरुआत में दोनों पक्षों के काफी नुकसान के साथ यूक्रेनी शहर बखमुत को रूस के लिए ले लिया. इसके अलावा वैगनर ने इस बात पर जोर दिया था कि 23-24 जून को उनके कार्यों का उद्देश्य केवल शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ हिसाब बराबर करना था, जिनके बारे में उनका कहना था कि वे रूस के लिए यूक्रेन युद्ध हार रहे थे. प्रिगोझिन ने कहा था कि वह पुतिन या रूसी राज्य को चुनौती नहीं दे रहे हैं.
कौन हैं वैगनर के प्रमुख प्रिगोझिन
प्रिगोझिन को पुतिन के निजी रसोइये को तौर पर भी जाना जाता है. प्रिगोझिन का जन्म 1961 में लेनिनग्राड (सेंट पीट्सबर्ग) में हुआ. प्रिगोझिन 20 साल की उम्र में ही मारपीट, डकैती और धोखाधड़ी समेत कई मामलों में आरोपी बने. इसके बाग उन्हें 13 साल की जेल की सजा सुनाई गई. हालांकि उन्हें 9 साल में ही जेल से रिहा कर दिया गया.
.
Tags: Joe Biden, Vladimir Putin, Wagner Group
FIRST PUBLISHED : July 15, 2023, 11:23 IST
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/07/joe-biden-wagner-boss-poisoned-russian-president-vladimir-putin-mutiny-ukraine-war-168939882716×9.jpg