वह प्रतिभा का धनी है… उसके धैर्य का टेस्ट हुआ … रोहित शर्मा ने युवा ओपनर की तारीफ में गढ़े कसीदे

हाइलाइट्स

यशस्वी जायसवाल ने 171 रन की पारी खेली
युुवा ओपनर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया
जायसवाल ने डेब्यू टेस्ट में किया धमाका

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की तारीफों के पूल बांधे हैं. जायसवाल ने डेब्यू टेस्ट मैच में शानदार पारी खेली. टीम इंडिया की विंडीज (IND vs WI) के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच यादगार जीत दिलाने में यशस्वी की अहम भूमिका रही. लेफ्ट हैंड बैटर यशस्वी ने विंडीज में धैर्य का परिचय देते हुए शानदार बैटिंग की. उन्होंने रोहित के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. यशस्वी टीम इंडिया के फ्यूचर स्टार हैं.

डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में यशस्वी ने 171 रन बनाए. उन्होंने रोहित के साथ पहले विकेट पर 229 रन की साझेदारी निभाई. जीत के बाद रोहित ने यशस्वी जायसवाल के लिए कहा, ‘ उसके पास टैलेंट है. उसने पहले इसे दिखाया है. उसने अतीत में बताया है कि वह तैयार है. उसने आकर सूझबूझ से बैटिंग की. उसके धैर्य का टेस्ट हुआ और वह किसी भी परिस्थिति से घबराया नहीं.’

यह भी पढ़ें:टीम इंडिया की WTC Points टेबल में धांसू एंट्री, चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ हासिल की नंबर वन की कुर्सी

विंडीज के खिलाफ ये हैं भारत की जीत के 5 हीरो, ऐसे पलटा मैच, इस टर्निंग पॉइंट ने मेजबानों को किया पस्त

‘आप इस समय का लुत्फ उठाओ’
भारत ने पहले टेस्ट मैच में मेजबान विंडीज को पारी और 141 रन से हरा दिया. टीम इंडिया 2 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. भारत और विंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा. बकौल रोहित, ‘हमारी और यशस्वी की जो बातचीत हुई थी उसमें मुझे बस यही याद दिलाना था कि आप इसके योग्य हो. आपने पहले कड़ी मेहनत की है बस आप अपने समय का लुत्फ उठाओ.’

भारत ने 23वीं बार विंडीज को टेस्ट में हराया
भारत ने विंडीज को 23वीं बार टेस्ट मैच में हराया है. टीम इंडिया ने टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा जीत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को अभी तक 32 टेस्ट में हराया है जबकि इंग्लैंड के खिलाफ उसने 31 बार जीत दज की है. यशस्वी का उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. डेब्यू मैच में यह खिताब जीतकर यशस्वी बेहद गदगद हैं. रोहित शर्मा ने विंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शुभमन गिल को तीसरे नंबर पर भेजकर यशस्वी के साथ ओपनिंग का फैसला लिया जो सही साबित हुआ.

Tags: IND vs WI, India vs west indies, Rohit sharma, Yashasvi Jaiswal

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/07/Yashasvi-Jaiswal-with-Rohit-Sharma-168939162016×9.jpg