हाइलाइट्स
हुंडई एक्सटर की डिलीवरी शुरू हो गई है.
एक्सटर को 10,000 यूनिट्स की बुकिंग मिल गई है.
एक्सटर 60 कनेक्टेड कार फीचर्स से लैस है.
नई दिल्ली. इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में ह्युंडई ने 10 जुलाई को अपनी माइक्रो एसयूवी एक्सटर को लॉन्च कर दिया. लॉन्च के साथ ही इसकी बुकिंग में जबर्दस्त तेजी देखने को मिली है. मई के आखिर में शुरू हुई एक्सटर की बुकिंग अब तक 10 हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है. गौरतलब है कि एक्सटर सीधे तौर पर टाटा पंच को टक्कर देने वाली है. 6 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आई एक्सटर में कई सेफ्टी फीचर्स भी ऐसे हैं जो प्रीमियम कारों में भी देखने को नहीं मिलते.
ह्युंडई एक्सटर की डिलीवरी 12 जुलाई से देश के अलग-अलग शहरों में शुरू कर दी गई है. जहां तक इसके रंगों की बात है, खरीदारों को छह मोनोटोन और तीन डुअल-टोन एक्सटीरियर पेंट का विकल्प मिलता है. मोनोटोन रंग पैलेट में एटलस व्हाइट, फ़ियरी रेड, रेंजर खाकी, स्टार्री नाइट, कॉस्मिक ब्लू और टाइटन ग्रे शामिल हैं. डुअल-टोन कलर थीम में एबिस ब्लैक के साथ एटलस व्हाइट, एबिस ब्लैक के साथ कॉस्मिक ब्लू और एबिस ब्लैक के साथ रेंजर खाकी जैसे रंग शामिल हैं.
मिलते हैं जबरदस्त फीचर्स
ह्युंडई एक्सटर में 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 4.2-इंच का ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है. यह अपने सेगमेंट की पहली ऐसी कार है जिसमें वॉइस इनेबल्ड इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया जा रहा है. इसके अलावा कार में डुअल कैमरा डैशकैम, 6 एयरबैग स्टैंडर्ड, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, टीपीएमएस, थ्री पॉइंट सीटबेल्ट जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर दिए जा रहे हैं. एक्सटर 60 कनेक्टेड कार फीचर्स से लैस है.
ह्युंडई एक्सटर का इंजन
ह्युंडई एक्सटर में 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 6000 आरपीएम पर 81 बीएचपी की पॉवर और 4000 आरपीएम पर 114 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इसे सीएनजी वर्जन में भी पेश किया है. सीएनजी में यह इंजन 68 बीएचपी की पॉवर और 95 एनएम का टॉर्क देता है.
.
Tags: Auto News, Car Bike News, Cars, Hyundai
FIRST PUBLISHED : July 13, 2023, 08:00 IST
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/05/Hyundai-Exter-Side-1-168494607316×9.jpg