नई दिल्ली. रेलवे बोर्ड की पहली महिला चेयरमैन और सीईओ की नियुक्ति की गयी है. जया वर्मा सिन्हा रेलवे बोर्ड की चेयरमैन और सीईओ होंगी. अप्वाइंटमेंट कमेटी ऑफ द कैबिनेट (एसीसी) ने आज इससे संबंधित नियुक्ति पत्र जारी किया है. वो मौजूदा बोर्ड के चेयरमैन और सीईओ एके लाहोटी की जगह लेंगी.
जया वर्मा सिन्हा 1986 बैच की आईआरटीएस हैं. वो मौजूदा समय वो इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विस (आईआरएमएस) की अधिकारी और रेलवे बोर्ड में मेंबर ऑपरेशन और बिजनेस हैं. वो एक सितंबर से पदभार ग्रहण करेंगी.
.
Tags: Indian railway, Indian Railway recruitment, Indian Railways
FIRST PUBLISHED : August 31, 2023, 16:07 IST
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/08/crb-new-169347815416×9.jpg