नई दिल्ली. Success Story: दिल्ली का मुखर्जीनगर, आईएएस और आईपीएस बनने वालों का गढ़ है. यहां के हर घर में दीवारों की एक अलग-अलग कहानी है. यहां रहकर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले स्टूडेंट आगे चलकर समाज का या पूरे जिले का प्रतिनिधित्व करते हैं. ऐसी ही सफलता की कहानी है दो दोस्तों की जिन्होंने IAS बनने का सफर छोटे से कमरे से शुरू किया था. यह कहानी है राजस्थान के संवाई माधौ जिले के गगन मीना और बिहार के प्रिंस की. दोनों का ही चयन पुलिस कप्तान के लिए हुआ था लेकिन उनका सपना आईएसस बनना था.
सेम इंट्रेस्ट होने के कारण दोनों की गहरी दोस्ती भी हो गई. दोनों ने एक्स्ट्रा आर्डनरी सर्विस लीव लेकर एक और अटेंप्ट देने की सोची. बड़ा फैसला लेते हुए दोनों दोस्त फिर से एकबार मुखर्जीनगर लौटे और आईपीएस का रुतबा और पॉवर भुलाकर IAS की तैयारी शुरू कर दी.
खेती के पैसे से चलता था घर
राजस्थान के संवाई माधौ जिले के रहने वाले गगन मीना के घर की आर्थिक स्थित ठीक नहीं थी. किसान पिता के कंधे पर ही सभी जिम्मेदारी थी. ऐसे में घर का कोई भी सदस्य गगन के फिर से तैयारी करने के फैसले में साथ नहीं था. लेकिन गगन ने नेशनल पुलिस अकेडमी से स्पेशल लीव लेकर आईएएस बनने का सपना साकार किया. गगन का ऑप्शनल मैथ था. गगन ने आईआईटी बीएचयू से पढ़ाई की है. गगन चार साल तक सोशल मीडिया से दूर रहे और और आईपीएस बनने के बाद ही सोशल मीडिया में वापस लौटे थे. गगन को रील्स देखना पसंद है.
पिता हैं मोटर साइकिल मैकेनिक
मूल रूप से बिहार के रहने वाले प्रिंस कुमार के परिवार में माता पिता और भाई बहन हैं. पिता मोटर साइकिल के मैकेनिक हैं. प्रिंट के बड़े भाई इंजीनियर हैं, उन्होंने ही प्रिंस की पढ़ाई का खर्च उठाया. प्रिंस आईपीएस तो बन गए थे लेकिन मन अभी भी आईएएस बनने में ही अटका हुआ था. मेहनत रंग लाई और प्रिंस कुमार 89 रैंक के साथ आईएएस के लिए चुन लिए गए. प्रिंस का ऑप्शनल सब्जेक्ट मैथिली था.
प्रिंस को पसंद है रील्स देखना
प्रिंस को रील्स देखना काफी पसंद है. 16 घंटे की पढ़ाई करने के बाद भी रील्स देखने के लिए प्रिंस समय निकाल लेते हैं. कई अभ्यर्थी सिविल सेवा की तैयारी करने के दौरान सोशल मीडिया छोड देते हैं लेकिन प्रिंस फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर सब चलाते थे.
.
Tags: Job news, Success Story, UPSC
FIRST PUBLISHED : September 22, 2023, 10:03 IST
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/08/upsc-3-169330320416×9.jpg