रिटायर्ड पुलिसकर्मी ने पेश की मिसाल, पत्नी के साथ देहदान का लिया संकल्प, खूब हो रही तारीफ

रवि पायक/भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के बिजोलिया कस्बे के रहने वाले एक दंपती ने एक अनोखी मिसाल पेश की है. बिजोलिया के रहने वाले प्रेमचंद चौहान और उनकी पत्नी शांता चौहान ने मेडिकल कॉलेज में देहदान करने का संकल्प पत्र भरा है. प्रेमचंद चौहान पुलिस सेवा से रिटायर्ड एएसआई है. अब मेडिकल की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट की पढ़ाई को देखते हुए उन्होंने यह फैसला लिया है. यह दंपती अपने कस्बे का पहले ऐसे ही व्यक्ति हैं, जिन्होंने देहदान का संकल्प लिया है.

प्रेमचंद ने बताया कि सामाजिक कार्यों के लिए वर्ष 2011 में एएसआई पद से स्वेच्छिक सेवानिवृति (रिटायरमेंट) ले ली थी. मेडिकल लाइन में मेरे कुछ दोस्त हैं. उनसे मुझे पता लगा कि किसी भी सर्जन को बीमार शरीर का ऑपरेशन करने से पहले किसी मृत शरीर पर प्रयोग करना पड़ता है. इसके बाद मरीज की जान बचाने में किसी चिकित्सक का काम आसान हो जाता है. मगर समस्या डेड बॉडी की आती है. जागरूकता की कमी की वजह से लोग देहदान नहीं करते.

यह बात सुनकर प्रेमचंद ने उसी दिन डिसाइड कर लिया था की जिंदा रहते हुए मेरा जीवन किसी के काम आए और मरने के बाद भी यह किसी का जीवन बचाने में काम आए तो वह जीवन सफल हो जाएगा. मरने के बाद इंसान की देह तो मिट्टी हो जाती है यदि यह मिट्टी भी किसी काम आए, तो यह सच्ची समाजसेवा है. मेडिकल कॉलेज के बच्चे इस देह से कुछ सीखेंगे. अपने पति की इच्छा से प्रेरित होकर प्रेमचंद की पत्नी शांता ने भी खुशी-खुशी पति के साथ ही देहदान का संकल्प पत्र भरा है.

Tags: Bhilwara news, Local18, Rajasthan news in hindi, Rajasthan police

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/08/3342995_HYP_0_FEATUREScreenshot_20230813_204636_Dainik-Bhaskar-169199227916×9.jpg