नई दिल्ली. आईपीएल 2023 में बल्ले से जोरदार प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह को आखिरकार टीम इंडिया में जगह मिल ही गई. उन्हें एशियन गेम्स के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है. वे पहली बार भारतीय टीम में जगह बनाने में सफल हुए हैं. पिछले दिनों वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में जब रिंकू को शामिल नहीं किया गया था, तब कई तरह के सवाल उठाए जा रहे थे. एशियन गेम्स के मुकाबले 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चीन में खेले जाने हैं. वहीं वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू होगा. इस कारण गेम्स से सीनियर खिलाड़ियों को दूर रखा गया है1 ऋतुराज गायकवाड़ को एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है. उन्हें आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स का भी भविष्य का कप्तान बताया जा रहा है.
रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक मैच में 20वें ओवर में लगातार 5 गेंदों पर 5 छक्के मारकर टीम काे रोमांचक जीत दिलाई थी. उन्होंने टी20 लीग के 16वें सीजन में कमाल की बल्लेबाजी की थी. रिंकू के टीम इंडिया में सेलेक्शन होने पर केकेआर ने भी बधाई दी है. उसने सोशल मीडिया पर लिखा, रिंकू- इंडिया का अपना बच्चा. रिंकू एशियन गेम्स के पहले आयरलैंड दौरे पर भी जा सकते हैं. अगस्त में टीम को वहां 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. दौरे के लिए अभी टीम घोषित नहीं की गई है.
टीम पहली बार उतर रही गेम्स में
टीम इंडिया पहली बार एशियन गेम्स में उतर रही है. इससे पहले 2 बार 2010 और 2014 एशियन गेम्स में भी क्रिकेट को शामिल किया गया था, लेकिन तब बीसीसीआई ने टीम नहीं भेजने का फैसला किया था. गेम्स में टी20 फॉर्मेट के आधार पर मुकाबले खेले जाने हैं. टूर्नामेंट चीन में होना है. टीम में विकेटकीपर बैटर जितेश शर्मा से लेकर प्रभसिमरन सिंह तक पहली बार जगह बनाने में सफल हुए हैं. दोनों ही खिलाड़ियों ने आईपीएल 2023 में अपनी चमक बिखेरी थी.
स्ट्राइक रेट 141 का
उप्र के 25 साल के रिंकू सिंह का टी20 का रिकॉर्ड बेहतरीन है. वे अब तक 89 मैच में 10 अर्धशतक के सहारे 1768 रन बना चुके हैं. 79 रन बेस्ट प्रदर्शन है. स्ट्राइक रेट 141 का है, जो टी20 के लिहाज से बेहतरीन है. 139 चौके और 80 छक्के लगाए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी रिंकू 7 शतक जड़ चुके हैं. वहीं लिस्ट-ए क्रिकेट में 104 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी खेल चुके हैं.
हालांकि टीम इंडिया की ओर से टी20 वर्ल्ड कप में उतर चुके दीपक हुडा को 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली है. वे बतौर रिजर्व टीम में शामिल किए गए हैं. इसी तरह ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर भी रिजर्व के तौर पर रखे गए हैं. अय्यर ने आईपीएल 2023 में शतक भी जड़ा था.
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 3 दिन में रौंदा, सबसे बड़ी जीत भी दर्ज की, अश्विन ने झटके 12 विकेट
एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंग्टन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर).
स्टैंड बाई: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा और साई सुदर्शन.
.
Tags: Asian Games, Rinku Singh, Ruturaj gaikwad, Team india
FIRST PUBLISHED : July 15, 2023, 06:20 IST
https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/05/Rinku-singh-on-team-india-selection-168482824416×9.jpg