रात में अंग्रेजों जैसे उच्चारण के साथ सोई महिला, सुबह उठते ही बदल गया लहजा! जानें कैसे हुआ ये मुमकिन

दुनिया के हर देश में रहने वाले लोगों का उच्चारण अलग-अलग होता है. एक ही भाषा को हर कोई अलग लहजे में बोलता है. इंग्लैंड के लोगों की अंग्रेजी और ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले लोगों की अंग्रेजी सुनने में एक दूसरे से बिल्कुल अलग लगेगी. उसी प्रकार भारत में ही अगर कोई उत्तर भारत का व्यक्ति हिन्दी बोले तो उसका उच्चारण, दक्षिण भारत में रहने वाले के उच्चारण (Woman accent changed overnight) से अलग होगा. पर सोचिए कि अचानक किसी व्यक्ति का उच्चारण रातों रात बदल जाए तो क्या होगा! ऐसा ही कुछ इंग्लैंड की एक महिला के साथ हुआ. वो जब रात में सोई तो उसका उच्चारण अंग्रेज (English woman accent changed) जैसा था पर अगले दिन उसका उच्चारण पूरी तरह बदल गया.

डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड के लिंकनशायर (Lincolnshire, England) की रहने वाली जो कोल्स (Zoe Coles) एक अंग्रेज हैं. उनका एक्सेंट यानी उच्चारण भी एक अंग्रेज महिला जैसा ही था पर न जाने कैसे एक रात उनका उच्चारण बदल गया. वो जब सुबह सोकर उठीं तो उनका उच्चारण पहले अंग्रेज से जर्मन जैसा हुआ और अब वेल्श यानी वेल्स में रहने वाले लोगों की तरह वो बोलने लगी हैं. वो इतनी हैरान हुईं कि तुरंत ही डॉक्टर के पास चली गईं.

महिला को हुआ विचित्र सिंड्रोम
साल 2022 में उनको फंक्शनल न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर निकला था. अब उन्हें लगता है कि उन्हें फॉरेन एक्सेंट सिंड्रोम (Foreign Accent Syndrome) है. उनके उच्चारण में बदलाव होने से उनकी नौकरी पर भी असर पड़ता है. वो एक पब में काम किया करती थी, पर एक्सेंट बदलने के बाद उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी. उनका उच्चारण हर 6 हफ्ते में बदल जा रहा था. अब वो वेल्श की तरह बोल रही हैं. उसने कहा- “यह दूर नहीं जाएगा, मुझे लगता है कि यह अटका हुआ है. मैं काम से दूर आई हूं क्योंकि मैं छह सप्ताह पहले इस उच्चारण के साथ उठी थी. पहले, यह एक मजबूत जर्मन उच्चारण की तरह था और अब मुझे विश्वास है यह एक वेल्श उच्चारण है.”

अपनी समस्या के इलाज में जुटी महिला
एफएएस के दर्जनों मामले न्यूरोलॉजिकल समस्याओं से जुड़े हो सकते हैं, और कोल्स का कहना है कि वह क्रोनिक दर्द, स्पीच प्रॉब्लम्स और मोटर नियंत्रण की हानि से भी पीड़ित हैं. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, सेंट जॉर्ज यूनिवर्सिटी अस्पताल में जो विशेषज्ञ के लिए रेफरल प्राप्त करने में विफल रहीं जिसके बाद, वह अब चिकित्सा सहायता के लिए एक न्यूरोलॉजिस्ट की तलाश कर रही हैं. उन्होंने कहा- “मेरे दिमाग में स्पष्ट रूप से कुछ गलत हो गया है, जैसे कि कुछ स्पष्ट रूप से सही नहीं है, क्योंकि पृथ्वी पर ऐसा कौन है जो पूरी तरह से अलग उच्चारण बोलता हुआ सुबह उठे!”

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/07/foreign-accent-syndrome-168933510116×9.jpg