राज कुमार ही नहीं, पुलिस की नौकरी छोड़ ये एक्टर बना सुपरस्टार, नूतन के साथ नहीं करते थे फिल्में

07

कहा जाता है हर किसी का दौर आता है और उसका अंत भी होता है. राजेश खन्ना की एंट्री से राजेंद्र कुमार का लोगों पर जादू कम होने लगा. अपने करियर में उन्होंने 85 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, जिसमें ‘धूल का फूल’, ‘पतंग’, ‘धर्मपुत्र’ और ‘हमराही’ उनकी सुपरहिट फिल्मों में से एक हैं. उन्हें कला के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए उन्हें पद्मश्री अवॉर्ड से भी नवाजा जी चुका है.

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/07/RAJKUMAR_07_14_02-168933404016×9.jpg